टैरो कार्ड रीडर से जानें ताले-चाबी का यह उपाय कैसे दूर कर देगा नौकरी, व्यवसाय और विवाह में आ रही सारी परेशानियां!

Lock for good luck wish : टैरो कार्ड रीडर से जानें कैसे आप अपनी बंद किस्मत को खोल सकते हैं, बस आपको करना होगा यह उपाय.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Lock in astrology : बस यह उपाय करने से आपका चल जाएगा बिजनेस.

Astrolgy Tips: लोग मानते हैं कि जीवन में सफलता पाने के लिए मेहनत के साथ किस्मत की भी जरूरत ही है. कभी कभी बहुत परिश्रम के बावजूद वो हासिल नहीं होता है जिसकी कामना होती है. माना जाता है कि इसका कारण किस्मत सही नहीं होना हो सकता है. यूं तो ताले चाबी का उपयोग घर और कीमती सामान की सुरक्षा के लिए किया जाता है लेकिन ताला और चाबी भाग्य के बंद दरवाजे भी खोल सकते हैं. वास्तु शास्त्र और ज्योतिष विद्या में ताले चाबी का बहुत महत्व है. किस्मत ठीक नहीं रहने पर जीवन के हर क्षेत्र में परेशानी का सामना करना पड़ता है. नौकरी, व्यवसाय, और विवाह में कई तरह की समस्याएं आती रहती हैं. ऐसे में शुक्रवार (Friday) को ताले का यह टोटका (lock and key remedy) खोल सकता है बंद किस्मत (luck) का दरवाजा. टैरो कार्ड रीडर पूजा वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है ये उपाय.

शुक्रवार को करें ये उपाय
पूजा वर्मा के अनुसार,  किस्मत के बंद दरवाजे को खोलने के लिए शुक्रवार के दिन एक ताला खरीदें. याद रखें ताला बंद होना चाहिए. दुकानदार को भी ताला खोलने न दें. ताले में चाबी लगी रहने दें. रात में सोने के समय इस बंद ताले को अपने तकिए के नीचे रख लें. शनिवार की सुबह नहा धो कर इस ताले को किसी मंदिर या देव स्थान पर रख दें. ताला रखने के बाद पीछे मुड़कर बिलकुल न देंखे. माना जाता है कि किसी व्यक्ति के इस ताले को खोलते ही आपकी किस्मत का बंद दरवाजा भी खुल जाएगा.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Airport Traffic: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए Deepika-Prakash Padukone और Arjun Kapoor

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश