June vrat tyohar 2025 : जून में गुप्त नवरात्रि से लेकर जगन्नाथ रथ यात्रा समेत पड़ रहे हैं कई मुख्य पर्व और व्रत, देखिए यहां लिस्ट

आज के इस लेख में हम आपको जून महीने के पर्व और त्योहार की लिस्ट साझा कर रहे हैं, जिसे आप अपने कैलेंडर में मार्क कर सकते हैं...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
4 जून 2025 महेश नवमी : ज्येष्ठ महीने की नवमी तिथि को भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की जाती है.

List of fasts and festivals of June 2025 : मई महीने की तरह जून माह में भी कई महत्वपूर्ण पर्व और त्योहार आने वाले हैं. जिसके बारे में भी जानना आपके लिए जरूरी है. आज के इस लेख में हम आपको जून महीने के पर्व (parv) और व्रत (vrat june 2025) की लिस्ट साझा कर रहे हैं, जिसे आप अपने कैलेंडर (calendar june 2025) में मार्क कर सकते हैं और अपनी छुट्टियां प्लान (holiday) कर सकते हैं. तो बिना देर किए आइए जानते हैं...

Shani jayanti 2025 : शनि जयंती कल यहां जानिए पूजा विधि और शनि देव को प्रसन्न करने का उपाय

जून 2025 की व्रत त्योहार लिस्ट - List of vrat and tyohar of June 2025

4 जून 2025 महेश नवमी

ज्येष्ठ महीने की नवमी तिथि को भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की जाती है.

5 जून गंगा दशहरा

मान्यता है इस दिन गंगा स्नान करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है. इसमें मानसिक और दैहिक दोनों तरह के पाप शामिल हैं. 

Advertisement
6 जून निर्जला एकादशी

सबसे कठिन व्रतों में से एक निर्जला एकादशी जिसे भीमा एकादशी भी कहते हैं, मनाया जाएगा. ये शारीरिक और मानसिक शुद्दि के लिए जाना जाता है. 

Advertisement
8 जून प्रदोष व्रत 2025

इस दिन भगवान शिव की विधिवत पूजा की जाती है. साथ ही भोलेनाथ के भक्त उपवास भी रखते हैं.

10 जून वट सावित्री पूर्णिमा व्रत

इस दिन विवाहित स्त्रियां पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. 

11 जून 2025 कबीरदास जयंती, ज्येष्ठ पूर्णिमा

कबीरदास जी न सिर्फ कवि बल्कि समाज सुधारक भी रहे हैं. जिसका इनके लेखने में साफ झलक नजर आती है. 

12 जून आषाढ़ माह शुरू 

आषाढ़ माह में उपासना करना बहुत फलदायी होता है. इस महीने में श्रीहरि की उपासना से संतान प्राप्ति का वरदान मिलता है. ऐसी मान्यता है, इससे पूर्व जन्मों का पाप धुल जाता है.

Advertisement
14 जून कृष्ण पिंगल संकष्टी चतुर्थी

15 जून 2025 - मिथुन संक्रांति - इस दिन सूर्य मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. इस दिन सूर्य की पूजा करना बहुत फलदायी होता है. 

Advertisement
21 जून 2025 योगिनी एकादशी 

शास्त्रों के अनुसार, योगिनी एकादशी का व्रत करने से 88 हजार ब्राह्मणों को भोजन कराने के बराबर फल मिलता है.

  • 23 जून प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि
  • 25 जून 2025 आषाढ़ अमावस्या
  • 26 जून 2025 आषाढ़ गुप्त नवरात्रि
  • 27 जून 2025 जगन्नाथ रथ यात्रा
  • 28 जून 2025 विनायक चतुर्थी

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: Saudi Arabia को बताई PAK की करतूत, Asaduddin Owaisi की धुआं-धुआं करने वाली स्पीच
Topics mentioned in this article