इस समय कपूर और लौंग को एकसाथ जलाने से दूर होती हैं परेशानियां, घर में होता है सुख समृद्धि का आगमन

ज्योतिष शास्त्र में परेशानियों से बचने और घर में सकारात्मकता बढ़ाने के कई उपाय बताए गए हैं. लौंग और कपूर के उपाय से सुख समृद्धि बढ़ती है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कपूर हमेशा शाम की पूजा के बाद जलाना उत्तम माना जाता है.

Kapoor ke upay : पूजा पाठ में कपूर (kapoor) और लौंग (Loung) का बहुत महत्व होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कपूर घर में सुख-समृद्धि बढ़ाने वाला माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में घर से नकारात्मकता दूर करने के लिए कई उपाय बताए गए हैं. इनमें कपूर और लौंग के उपाय भी शामिल हैं. कपूर और  लौंग जलाने से कई फायदे होते हैं. आइए जानते हैं घर में सकारात्मकता और सुख समृद्धि बढ़ाने के लिए कैसे करना चाहिए लौंग और कपूर के उपाय (Loung and kapoor Upay).

लौंग के उपाय

सुबह की पूजा के बाद लौंग डालकर आरती करने से घर का वातावरण शुद्ध हो जाता है और नकारात्मकता दूर होती है. शाम के समय लौंग जलाने से आरोग्य को बल मिलता है. घर के किसी सदस्य की तबियत खराब रहती है और उसमें सुधार नहीं आ रहा हो तो शाम के समय लौंग जलाने से फायदा हो सकता है. लौंग की 6 से 8 कलियों को जलाकर घर के किसी कोने में रख देने से घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है. शिवलिंग पर 40 दिन लगातार लौंग चढ़ाने से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. काम बिगड़ने से बचाने और अटके धन को वापस पाने के लिए पान के पत्ते में लौंग, इलायची और सुपारी लपेट कर भगवान गणेश को अर्पित करना चाहिए.

लौंग और कपूर के उपाय

कपूर हमेशा शाम की पूजा के बाद जलाना उत्तम माना जाता है. सुबह घी का दिया जलाना चाहिए. कपूर के साथ लौंग जलाने को संध्याकाल को सही समय माना गया है. रात को सोने से पहले चांदी की कटोरी में कपूर के साथ लौंग जलाने से धन संपति की कमी नहीं रहती है.

परेशानी से मुक्ति के लिए

परेशानी से मुक्ति के लिए मंगलवार को हनुमान मंदिर में पांच लौंग को कपूर के साथ जलाना चाहिए. इस उपाय से परेशानियों से मुक्ति के साथ-साथ जीवन में सुख और शांति की वृद्धि होगी. कपूर और लौंग को जलाकर उसके धूएं को पूरे घर में दिखाने से घर से क्लेश दूर हो जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Nepal Protest: नेपाल में हाहाकार, बचा लो मोदी सरकार! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail
Topics mentioned in this article