Lathmar Holi 2022: आज बरसाने की गोपियां नंदगांव के हुरियारों पर बरसाएंगी लट्ठ, जानें कैसे शुरू हुई ये परंपरा

Lathmar Holi In Barsana: फाल्गुन मास में मनाए जाने वाले रंगों के इस पर्व की मथुरा और ब्रज में एक अलग ही छटा देखने को मिलती है. विश्व प्रसिद्ध इस होली को खेलने दूर-दूर से लोग बरसाना और नंदगांव पहुंचते हैं. बरसाना (Barsana) में आज लट्ठमार होली (Lathmar Holi) बड़े ही धूमधाम से खेली जा रही है. होली राधा-कृष्ण के प्रेम का प्रतीक मानी जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Lathmar Holi 2022: बरसाने में आज खेली जाएगी लट्ठमार होली, जानिए इसकी खूबियां

Lathmar Holi Importance: फाल्गुन माह में मनाई जाने वाली इस होली (Holi 2022) का पर्व  रंगों और फूलों के बिना अधूरा है. बरसाना (Barsana) में आज लट्ठमार होली (Lathmar Holi) बड़े ही धूमधाम से खेली जा रही है. विश्व प्रसिद्ध इस होली को खेलने दूर-दूर से लोग बरसाना और नंदगांव पहुंचते हैं. फाल्गुन मास में मनाए जाने वाले रंगों के इस पर्व की मथुरा और ब्रज में एक अलग ही छटा देखने को मिलती है. यह होली राधा-कृष्ण (Radha-Krishna) के प्रेम का प्रतीक मानी जाती है.

Holi 2022 Shubh Yog: होली पर बन रहे ये 5 शुभ संयोग, होलिका दहन के पूजन में भूलकर भी ना करें ये गलतियां

हर साल की तरह इस साल भी होली से कुछ दिन पहले लट्ठमार होली के आयोजन बड़े ही धूम-धाम से रंगीली गली में (Rangili Gali) आयोजित किए जा रहे हैं. मान्यता है कि लट्ठमार होली खेलने की शुरुआत रंगीली गली से ही हुई थी. कहते हैं कि द्वापरयुग में भगवान श्रीकृष्ण ने राधारानी और गोपियों के साथ रंगीली गली में लट्ठमार होली खेली थी, तभी से परंपरा चली आ रही है. कहते हैं कि मथुरा और ब्रज में लट्ठमार होली प्रेम और स्नेह को दर्शाता है, तो वहीं फूलों की होली से खुशी और उमंग को दर्शाती है. आइए जानते हैं लट्ठमार होली का (Lathmar Holi importance) महत्व.

Advertisement

Holi Ki Katha: आखिर क्यों महादेव ने कामदेव को किया था भस्म, जानें होली से जुड़ी इस कथा के बारे में

Advertisement

आज है लट्ठमार होली

बरसाने में फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को लट्ठमार होली खेली जाती है. इसी तरह नंद गांव में फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी को बड़े ही धूमधाम से लठमार होली मनाई जाती है. खुशियों से भरी इस होली के पर्व में गोपियां लट्ठ और गुलाल से हुरियारों का स्वागत करती हैं. बरसाने में आज यानि 11 मार्च को लट्ठमार होली खेली जा रही है, जबकि नंदगांव में कल यानि 12 मार्च को लट्ठमार होली खेली जाएगी.

Advertisement

बता दें कि बरसाने की यह होली लाडली जी के मंदिर में बड़े ही प्रेम और स्नेह भाव से खेली जाती है, जिसका निमंत्रण नंदगांव के नंद महल में भी पहुंचाया जाता है. इसके बाद ही बरसाने में नंदगांव के हुरियारे होली खेलने आते हैं.

Advertisement

लट्ठमार होली का महत्व

द्वापर युग में अपनी कई मन मोह लेने वाली लीलाओं के लिए भगवान श्री कृष्ण और सखा प्रसिद्ध थे. कहते हैं कि यशोदा के लला बाल गोपाल बाल्यकाल में राधा रानी और गोपियों के संग कई लीलाएं करते थे. नटखट कृष्णा की सताने वाली लीलाओं से परेशान गोपियां डंडा लेकर उनके पीछे दौड़ती थीं. कहा जाता है कि यही वजह है कि आज भी होली में गोपियां लट्ठ और गुलाल से हुरियारों का स्वागत करती हैं. मान्यता है कि लट्ठमार होली खेलने की यह परंपरा सदियों से चली आ रही है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE