Chandra grahan 2023 : साल का आखिरी चंद्र ग्रहण कल यानि 28 अक्टूबर को लगने जा रहा है. यह ग्रहण बहुत खास होने वाला है, क्योंकि यह साल 2023 का एकमात्र ग्रहण है, जो भारत में नजर आएगा. क्योंकि इससे पहले लगे सूर्य और चंद्र ग्रहण भारत में नजर नहीं आए थे जिसके चलते सूतक काल मान्य नहीं था. लेकिन इस ग्रहण का भारत पर असर होगा, ऐसे में सूतक काल भी माना जाएगा. इसके अलावा भी यह ग्रहण बहुत खास होने वाला है जिसके बारे में हम आर्टिकल में बताने वाले हैं.
Tulsi Vivah 2023 Date: देवउठनी एकादशी की सही डेट और तुलसी विवाह का शुभ मुहूर्त, यहां जानिए
क्यों है खास चंद्रग्रहण 2023
आपको बता दें कि यह चंद्र ग्रहण इस बार शरद पूर्णिमा के दिन लग रहा है. इसके अलावा चंद्रमा मेष राशि में होंगे. जिसमें पहले से ही गुरु ग्रह मौजूद हैं. इस तरह मेष में चंद्र और गुरु की युति गजकेसरी योग बनाएगी. यह योग ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बहुत अच्छा माना जाता है. यह संयोग कुछ राशि वालों के लिए बहुत अच्छा साबित होगा. इनपर देवी लक्ष्मी की विशेष कृपा होगी.
वृषभ राशि - इन राशि वालों की प्रोफेशनल लाइफ में चल रही परेशानियां दूर होंगी. रुके काम पूर्ण होंगे. करियर में तरक्की होगी. इससे आपको पदोन्नति मिलेगी. इससे आपको वेतन भी बढ़कर मिलेगा.
मिथुन राशि - इन राशि वालों की सेहत बेहतर होगी. तनाव से मुक्ति मिल सकती है. घेरलू खर्चों में कमी आएगी. आय के नए स्त्रोत बनेंगे.
कन्या राशि - इस राशि के लोगों को भाग्य का साथ मिलेगा और नौकरी में नए अवसर मिलेंगे. आप संपत्ति में भी निवेश कर सकते हैं.
कुंभ राशि - इस राशि वालों का समय अच्छा शुरू होने वाला है. आपको नौकरी में उन्नति मिल सकती है, व्यापारियों को कारोबार में लाभ होगा और परिवार के साथ समय अच्छा बिताएंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)