Lakshmi Mantra: मां लक्ष्मी के इन मंत्रों का जाप करना माना जाता है शुभ, घर में सुख-समृद्धि के खुलते हैं द्वार 

Ma Lakshmi: पूजा करते समय मां लक्ष्मी के कुछ मंत्रों का जाप किया जा सकता है. मान्यतानुसार मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है और जीवन में आती है खुशहाली. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Lakshmi Mantra: इस तरह प्रसन्न होंगी मां लक्ष्मी. 

Goddess Lakshmi: महालक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यदि भक्त पूरे मन और श्रद्धा से मां लक्ष्मी (Ma Lakshmi) की पूजा अर्चना करते हैं तो उनपर मां लक्ष्मी कृपा बरसाती हैं और सुख-समृद्धि के द्वार खोलती हैं. ऐसे में भक्त सदा ही प्रयासरत रहते हैं कि देवी लक्ष्मी उनसे कभी रुष्ट ना हों और प्रसन्न होकर हर मनोकामना पूर्ण करें. यहां कुछ ऐसे ही लक्ष्मी मंत्र (Lakshmi Mantra) दिए जा रहे हैं जिनका पूजा के दौरान जाप किया जा सकता है. 

Kaal Bhairav Jayanti 2022: काल भैरव जयंती पर इस तरह करें पूजा, मान्यतानुसार प्रसन्न होंगे बाबा भैरव


मां लक्ष्मी मंत्र | Ma Lakshmi Mantra 

श्री वैभव लक्ष्मी मंत्र


या रक्ताम्बुजवासिनी विलासिनी चण्डांशु तेजस्विनी।
या रक्ता रुधिराम्बरा हरिसखी या श्री मनोल्हादिनी॥
या रत्नाकरमन्थनात्प्रगटिता विष्णोस्वया गेहिनी।
सा मां पातु मनोरमा भगवती लक्ष्मीश्च पद्मावती ॥

मनोकामना पूर्ति और सफलता के लिए 


1. श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमलवासिन्यै स्वाहा।

2. ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:

3. ॐ ह्रीं ह्रीं श्री लक्ष्मी वासुदेवाय नम: 
4. श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमलवासिन्यै स्वाहा।

लक्ष्मी गायत्री मंत्र 


ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि

तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ॐ॥

मां लक्ष्मी बीज मंत्र


ऊँ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम:।

कर्ज मुक्ति के लिए 


ऊँ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:। ।

दांपत्य जीवन के लिए 


लक्ष्मी नारायण नम:


इन बातों का रखें ध्यान 

  • मां लक्ष्मी मंत्र जाप के साथ ही मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखा जा सकता है, जैसे मंदिर ही नहीं बल्कि पूरे घर को साफ रखना चाहिए. 
  • तुलसी के पौधे की पूजा करना शुभ माना जाता है. इससे मां लक्ष्मी का चित प्रसन्न होता है. 
  • मंदिर में मां लक्ष्मी के समक्ष दीपक जलाया जा सकता है. 
  • शुक्रवार (Friday) को मां लक्ष्मी का दिन मानते हैं. इस दिन कमल के फूलों का पूजा में इस्तेमाल किया जा सकता है. 

घर में इन 5 पौधों को लगाना माना जाता है बेहद शुभ, वातावरण में बनी रहती है पॉजीटिविटी 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया
Topics mentioned in this article