Kalava niyam : हिंदू धर्म में जब भी कोई पूजा पाठ और कथा होती है तो उसके अंत में पंडित जी कलावा जरूर घर के सदस्यों को बांधते हैं. इसका विशेष महत्व होता है. यह लाल रंग का धागा नकारात्मकता को दूर करता है और सकारात्मकता को आकर्षित. इसमें 11 दिनों तक दिव्य ऊर्जा रहती है. यह आपके आभा मंडल को बढ़ाता है. रक्षा सूत्र पुरुषों को दाएं हाथ में और महिलाएं बाएं हाथ में बांधती हैं, लेकिन लड़कियों को किस हाथ में बांधना चाहिए, इस बात की जानकारी कम लोगों को होती है. इसी के बारे में बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य डॉ. गौरव कुमार दीक्षित, आइए जानते हैं...
लड़कियों को कलावा किस हाथ में बांधना चाहिए - In which hand should girls tie Kalawa
हिंदू धर्म में कलावा यानी मौली की विशेष धार्मिक मान्यता है. माना जाता है व्यक्ति के सौभाग्य में वृद्धि होती है. कलावा मंगल ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है. जिन जातकों की जन्म कुंडली में मंगल ग्रह कमजोर होता है मौली बांधने से ग्रह को मजबूती मिलती है. शास्त्रों में इसे बांधने का नियम बताए गए हैं. कलावा पुरुषों को दाएं हाथ में और महिलाओं को बाएं में बांधना चाहिए. वहीं, कुंवारी लड़कियों को कलावा सीधे हाथ में ही पहनना चाहिए.
कलावा बंधवाने का नियम - Rules for tying Kalawa
कलावा बांधते समय मुट्ठी बंद रखनी चाहिए एवं मुट्ठी के अंदर कुछ अनाज अथवा द्रव्य दान दक्षिणा स्वरूप धनराशि रखनी चाहिए. मौली को लपेटते समय एक विशेष मंत्र को बोला जाता है. जब कलावा आपकी कलाई पर बंध जाए तो मुट्ठी में बंद अनाज अथवा दक्षिणा पुरोहित को दे देनी चाहिए.
कलावा बांधने का मंत्र : kalawa mantra
''येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबलः, तेन त्वां मनुबध्नामि, रक्षे मा चल मा चल"
वहीं, कलावा बधवाते समय दूसरा हाथ सिर पर होना चाहिए. रक्षा सूत्र तो लेकर मान्यता है कि इसमें ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों का आशीर्वाद मिलता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)