Krishna Janmashtami 2022: जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल को घर में कैसे रखें? जानें खास नियम जिसका पालन करना होता है जरूरी

Krishna Janmashtami 2022: जन्माष्टमी का त्योहार आने वाला है. ऐसे में लोग घर में लड्डू गोपाल की पूजा का भी विचार कर रहे होंगे. आइए जानते हैं कि लड्डू गोपाल को घर में कैसे रखा जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Krishna Janmashtami 2022: जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण के लड्डू गोपाल स्वरूप की पूजा होती है.

Krishna Janmashtami 2022: कृष्ण जन्माष्टमी हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है. इस बार श्री कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami 2022) 2 दिन मनाई जाएगी. पंचांग के मुताबिक इस साल जन्माष्टमी का पर्व (Janmashtami Festival 2022) 18 और 19 अगस्त दोनों ही दिन मनाया जाएगा. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami) के दिन भगवान श्री कृष्ण की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है. इसके अलावा इस दिन श्रीकृष्ण के भक्त लड्डू गोपाल (Laddu Gopal) की भी पूजा करते हैं. आइए जानते हैं कि लड्डू गोपाल को घर में कैसे रखें और किन नियमों का पालन करना जरूरी है. 

स्नान

अगर घर में लड्डू गोपाल को रखते हैं तो उन्हें रोजाना स्नान करवाना जरूरी है. उन्हें स्नान करवाते समय शंख का प्रयोग किया जाता है. यानी शंख में जल भरकर लड्डू गोपाल को स्नान करवाएं. लड्डू गोपाल को स्नान करवाने के पश्चात बाद उस पानी को तुलसी के पौधे में डाल दें.

लड्डू गोपाल को साफ कपड़ें पहनाएं

लड्डू गोपाल को स्नान करवाने के बाद उन्हें साफ वस्त्र पहनाया जाता है. इस क्रम में यह बात ध्यान रखें कि एक बार जो वस्त्र आप उन्हें पहना चुके हैं, उन्हें दोबारा न पहनाएं. अगर आप पहनाते भी हैं, तो वो धुले हुए होने चाहिए. 

श्रृंगार

लड्डू गोपाल को वस्त्र पहनाने के बाद उनका श्रृंगार भी जरूरी माना जाता है. ऐसे में लड्डू गोपाल को चंदन का टीका लगाएं, आभूषण पहनाएं. इसके बाद उनकी नजर उतारें.

Janmashtmi 2022: जन्माष्टमी कब मनाई जाएगी, जानें सही तारीख और पूजा विधि

दिन में 4 बार भोग लगाएं

लड्डू गोपाल को दिन में 4 बार भोग लगाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, लड्डू गोपाल को सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है. ऐसे में माखन-मिश्री, बूंदी के लड्डू, खीर और हलवे का भोग लगा सकते हैं.

लड्डू गोपाल को अकेला न छोड़ें

अगर आपने घर में लड्डू गोपाल को श्रद्धापूर्वक रखें हैं तो उन्हें घर में कभी भी अकेला न छोड़ें. अगर घर से बाहर जाएं तो उन्हें साथ में ले जाएं. साथ ही जहां भी जाएं, वहां लड्डू गोपाल की पूजा करें. इसके अलावा दोपहर और रात में उनके शयन की व्यवस्था भी करें.

Advertisement

आरती उतारें

लड्डू गोपाल को जब कभी भी भोग लगाएं, तब उनकी आरती भी करें. आरती के समय धूपबत्ती जरूर जलाएं. भगवान श्री कृष्ण को बेले के फूल और केला बहुत प्रिय है, इसलिए आरती के बाद उन्हें ये चीजें जरूर अर्पित करें.

Sawan 2022: सावन के बचे हुए दिन इन 5 राशियों के लिए वरदान के समान, बरसेगी शिवजी की कृपा!

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: Bhopal में जेबकतरे ने चलती बस में कंडक्टर पर चाकू से किया हमला, कैमरे में कैद