Astro tips : एस्ट्रो एक्सपर्ट से जानिए Focus और Negativity का रामबाण उपाय

हम आपको एस्ट्रो एक्सपर्ट अरुण पंडित द्वारा बताए एक ऐसे उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप अपना लेते हैं तो फिर आपका काम करने में मन लगने लगेगा...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कराग्रे वसते लक्ष्मीः करमध्ये सरस्वती। करमूले तु गोविन्दः प्रभाते करदर्शनम॥

Ramban upay : क्या आपको लंबे समय से काम करने में मन नहीं लगता है. फोकस करने में कठिनाई आती है तो आपको बता दें कि ऐसा आस-पास नकारात्मक उर्जा के कारण हो सकता है. ऐसे में आपको इसके लिए कुछ वास्तु उपाय के बारे में बता रहे हैं जिसे आप फॉलो करना शुरु कर देते हैं तो फिर आपका फोकर अच्छा हो सकता है और आस पास की उर्जा सकारात्मक हो सकती है.  ऐसे में आज हम आपको एस्ट्रो एक्सपर्ट अरुण पंडित द्वारा बताए एक ऐसे उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप अपने लेते हैं, तो फिर आपका ऑफिस के काम में मन लगने लगेगा और आप अंदर से अच्छा भी महसूस करेंगे...

इस दिन से शुरू होगा Nautapa, 9 दिन आग उगलेगी धरती, जानें क्या करें, क्या नहीं

एस्ट्रो पंडित से जानिए कैसे वर्कप्लेस की नकारात्मकता को करें दूर - Know from Astro Pandit how to remove negativity from workplace

काले टूमलाइन क्रिस्टल रखें - यह नकारात्मकता को दूर करता है और इसके त्वरित परिणाम देखने को मिलते हैं. 

तुलसी या जेड जैसे छोटे पौधे रखें - यह सकारात्मकता लाने में मदद करता है.

थोड़ा पीला रंग मिलाएं - यह जीवंत रंग नकारात्मक ऊर्जा को दूर भगाता है और आपको ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है.

अब से आपको कभी भी ऐसा कुछ महसूस हो तो आप एस्ट्रो अरुण पंडित के इस उपाय को अपना सकते हैं. इसके अलावा हम यहां पर आपको कुछ मंत्रो के बारे में भी बता रहे हैं जिसे आप रोज जप सकते हैं....

Advertisement
Advertisement

फोकस अच्छा करने के लिए कौन से मंत्रों का जाप करें - Which mantras should be chanted to improve focus?

1-ॐ नमो नारायण।
या श्रीमन नारायण नारायण हरि-हरि।

- ॐ भूरिदा भूरि देहिनो, मा दभ्रं भूर्या भर। भूरि घेदिन्द्र दित्ससि।।
ॐ भूरिदा त्यसि श्रुत: पुरूत्रा शूर वृत्रहन्। आ नो भजस्व राधसि।।

- ऊं नारायणाय विद्महे।
वासुदेवाय धीमहि।
तन्नो विष्णु प्रचोदयात्।

 - ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यम् भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्।

- अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं, अनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्।
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं, रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि।
मनोजवं मारुततुल्यवेगमं जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्।
वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये।

- कराग्रे वसते लक्ष्मीः करमध्ये सरस्वती।
करमूले तु गोविन्दः प्रभाते करदर्शनम॥

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम को हुए तैयार