Sakat Chauth 2024 : यहां जानिए क्यों रखा जाता है सकट चौथ का व्रत और पूजा विधि

इस साल यह व्रत 29 जनवरी को रखा जाएगा. इस व्रत को तिलकुट के नाम से भी जाना जाता है. इस साल सकट चौथ का शुभ मुहूर्त, महत्‍व और पूजाविधि जानिए यहां.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सकट चौथ के दिन महिलाएं सुबह स्‍नान के बाद निर्जला व्रत रखती हैं.

Sakat chauth 2024 : सकट चतुर्थी इस बार माघ माह की चतुर्थी तिथि के दिन रखा जाता है. इस व्रत को विशेष रूप से महिलाएं रखती हैं. यह व्रत माताएं संतान की दीर्घायु के लिए रखती हैं. इस साल यह व्रत 29 जनवरी को रखा जाएगा. इस व्रत को तिलकुट के नाम से भी जाना जाता है. इस साल सकट चौथ का शुभ मुहूर्त, महत्‍व और पूजाविधि जानिए यहां. National Girl Child Day 2024: बेटियों की परवरिश में माता-पिता दोनों को इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए

सकट चौथ का शुभ मुहूर्त और महत्व

- हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ मास की सकट चौथ का शुभारंभ 29 जनवरी को सुब‍ह 6 बजकर 10 मिनट पर होगा जिसका समापन 30 जनवरी को सुबह 8 बजकर 54 मिनट पर होगा. 

- सकट चौथ का व्रत करने से विघ्‍नहर्ता और आपके सारे संकटों को हर कर लेते हैं. इस पूजा से भगवान गणेश प्रसन्‍न होते हैं इस दिन व्रत करने वाली महिलाओं के लिए पूजा में व्रत कथा करने का पूर्ण फल प्राप्त होता है.

- सकट चौथ के दिन महिलाएं सुबह स्‍नान के बाद निर्जला व्रत रखती हैं. चंद्र दर्शन के बाद व्रत को तोड़ती हैं. कुछ जगहों पर महिलाएं निर्जला भी रखती हैं. वहीं, कुछ महिलाएं व्रत तोड़ने के बाद खिचड़ी मूंगफली फलाहार के रूप में सेवन करती हैं. इस दिन शकरकंद खाने का भी म‍हत्‍व होता है. 

कैसे दें अर्घ्य

संकट चौथ को भगवान गणेश की पूजा के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देना चाहिए. इसके लिए चांदी के बर्तन दूध में जल मिलाकर चंद्रमा को अर्घ्य देना उत्तम माना गया है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Babri Masjid Controversy: 'बाबरी' के लिए Humayun Kabir को अब तक कितना चंदा मिला?
Topics mentioned in this article