रक्षाबंधन को लग रही है भद्रा काल, यहां जानिए राखी बांधने का सही समय

Rakhi 2023 date : हिंदू पंचांग के अनुसार सावन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त, बुधवार के दिन सुबह 10  बजकर 58  मिनट से शुरू होगी जो अगले दिन यानी 31 अगस्त गुरुवार को सुबह 07 बजकर 5 मिनट पर समाप्त होगी. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त 30 अगस्त 2023 रात 09:01 से 31 अगस्त सुबह 07:05 तक रहेगा. 

Rakshabandhan 2023 : इस बार राखी के त्योहार पर भद्रा काल (bhadra kal 2023) लग रही है. जिसके चलते लोगों में असमंजस है कि आखिर में राखी (rakhi) किस समय बांधी जा सकती है. हिंदू पंचांग के अनुसार सावन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि (purnima tithi on raksha bandhan) 30 अगस्त, बुधवार के दिन सुबह 10  बजकर 58  मिनट से शुरू होगी जो अगले दिन यानी 31 अगस्त गुरुवार को सुबह 07 बजकर 5 मिनट पर समाप्त होगी. 

रक्षाबंधन पर भद्रा | Bhadra on Raksha Bandhan

रक्षाबंधन पर भद्रा समापन- 9 बजकर 1 मिनट पर, रक्षाबंधन भद्रा पूंछ शाम 5 बजकर 30 मिनट से 06 बजकर 31 मिनट तक रहेगा. वहीं भद्रा मुख 6 बजकर 31 मिनट से शुरू होकर 8 बजकर 11 मिनट तक होगा. जबकि रक्षाबंधन पर प्रदोष काल मुहूर्त (pradosh kal muhurat) रात 9 बजकर एक मिनट से 09 बजकर 5 मिनट तक रहेगा. यह पूरा 3 मिनट तक रहेगा.

कब बांधें राखी | when tie knot rakhi

रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त (shubh muhurat of rakhi) 30 अगस्त 2023 रात 09:01 से 31 अगस्त सुबह 07:05 तक रहेगा. लेकिन 31 अगस्त को सावन पूर्णिमा सुबह 07: 05 मिनट तक है, इस समय भद्रा काल नहीं है.ऐसे में फिर 31 अगस्त को बहनें अपने भाई को राखी बांध सकती हैं. इस तरह साल 2023 में 30 और 31 अगस्त दोनों दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

साउथ के दम पर, खान्स का स्टारडम!

Featured Video Of The Day
Pitampur Protest: पीथमपुर में जहरीला कचरा जलाने के विरोध में दो लोगों ने की आत्मदाह की कोशिश
Topics mentioned in this article