ज्योतिषाचार्य से जानिए शशि आदित्य राजयोग का राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव...

24 जून को सूर्य के साथ चंद्रमा की युति से शशि-आदित्य योग का निर्माण हुआ है, जोकि बहुत अच्छा माना जा रहा है. इससे राशियों की किस्मत चमक सकती है. ग्रहों की यह युति आपके जीवन में क्या बदलाव ला सकती है, आइए इसके बारे में समझते हैं ज्योतिषाचार्य डॉ. अलकनंदा शर्मा से. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इसके प्रभाव से आपमें रचनात्मकता बढ़ेगी और आप भावनात्मक रूप से भी मजबूत बनेंगे.

Sashi Aditya yog : ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का गोचर विशेष महत्व रखता है. इसका असर मानव जीवन पर गहरा प्रभाव डालता है. कई बार तो ग्रहों का गोचर शुभ राज योग का निर्माण करता है, जैसे 24 जून को सूर्य के साथ चंद्रमा की युति से शशि-आदित्य योग का निर्माण हुआ है, जोकि बहुत अच्छा माना जा रहा है. इससे राशियों की किस्मत चमक सकती है. ग्रहों की यह युति आपके जीवन में क्या बदलाव ला सकती है, आइए इसके बारे में समझते हैं ज्योतिषाचार्य डॉ. अलकनंदा शर्मा से. 

Sawan 2025 : शिव भगवान के हैं कितने अवतार और उनके पीछे की क्या है कहानी, जानिए ज्योतिषाचार्य अलकनंदा शर्मा से

शशि-आदित्य योग क्या है - What is Shashi Aditya Yoga?

ज्योतिषाचार्य डॉ.अलकनंदा शर्मा (माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी कॉलेज के वास्तु और ज्योतिष संस्थान की विभागाध्यक्ष ) बताती हैं कि शशि-आदित्य योग अमावस्या को पड़ता है. वैसे तो मुहूर्त शास्त्र के अनुसार अमावस्या तिथि में कोई भी शुभ वर्जित माना गया है, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है. कई अमावस्या ऐसी भी होती हैं जिसमें चन्द्रमा का शुभ प्रभाव पड़ता है. यह योग अध्यात्म चेतना को बढ़ाता है और इस शशि-आदित्य योग की विशेषता यह है कि इसमें सूर्य आत्मा का प्रतीक है और चंद्रमा मन का.जब आत्मा और मन एकजुट होकर एक मजबूत स्थिति में होते हैं, तब व्यक्ति अपने विचारों और कार्यों में संतुलन रखता है. यही शशि-आदित्य योग का सार है.  

Advertisement

शशि आदित्य योग का कैसा रहेगा राशियों पर प्रभाव - What will be the effect of Shashi Aditya Yoga on zodiac signs

  • इस योग से जातक को सरकारी पद, प्रशासनिक अधिकार, लोकप्रियता और समाज में उच्च सम्मान प्राप्त होता है. 
  • व्यक्ति तेजस्वी, आत्मविश्वासी, और प्रभावशाली व्यक्तित्व वाला होता है.
  • राज्य या उच्च पद प्राप्त करने की क्षमता होती है. नेतृत्व क्षमता, प्रबंध कौशल, और व्यवस्थापन में कुशल होता है.
  • इसके प्रभाव से आपमें रचनात्मकता बढ़ेगी और आप भावनात्मक रूप से भी मजबूत बनेंगे.
  • संतान से जुड़ा शुभ समाचाक मिल सकता है.
  • इस दौरान दांपत्य जीवन सुखमय होगा.
  • नया कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए समय अच्छा है.
  • इस दौरान पढ़ाई, यात्रा से जुड़े कोई प्लान्स बनाना चाहते हैं तो फिर यह समय बहुत अच्छा है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


 

Featured Video Of The Day
Kapil Sharma Cafe Firing: Harjit Singh Laddi की कपिल शर्मा से दुश्मनी क्यों? | Khalistani Terrorists
Topics mentioned in this article