Astrologer से जानिए हनुमान जयंती पर मेष, धनु, सिंह, कुंभ, मीन राशि वाले शनि के बुरे प्रभाव से बचने के लिए क्या करें उपाय

हनुमान जन्मोत्सव के दिन शनि के प्रकोप से बचने के लिए कुछ उपाय भी कर सकते हैं, जिसके बारे में एस्ट्रोलॉजर राजा सचदेवा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो साझा करके बताया है, बिना देर किए आइए जानते हैं...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शास्त्रों में हनुमान जयंती का दिन चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन आता है.

Hanuman Janmotsav 2025 : पंचांग के अनुसार हनुमान जन्मोत्सव चैत्र पूर्णिमा के दिन मनाई जाएगी यानी 12 अप्रैल को. बजरंगबली को संकटमोचन भी कहा जाता है. यह पर्व हर साल चैत्र की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाने की परंपरा है. मान्यता है इस दिन सच्चे मन से पूजा-अर्चना करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और सभी कष्टों से छुटकारा भी मिलता है. साथ ही इस दिन मेष, धनु, सिंह, कुंभ, मीन राशि के जातक शनि के प्रकोप से बचने के लिए कुछ उपाय भी कर सकते हैं, जिसके बारे में एस्ट्रोलॉजर राजा सचदेवा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो साझा करके बताया है. तो बिना देर किए आइए जानते हैं...

अगर आप शिव भक्त हैं तो Delhi-NCR के इन 4 शिव मंदिरों में एकबार जरूर करें दर्शन

शनि पीड़ा से मुक्ति पाने के लिए क्या करें उपाय - What should be done to get relief from Shani dosh?

राजा सचदेव वीडियो में बताते हैं कि 29 मार्च को शनि देव कुंभ राशि से मीन राशि में गोचर कर गए हैं. ऐसे में किसी जातक की साढ़ेसाती तो किसी की ढैय्या शुरू होती नजर आ रही है. ऐसे में मेष, धनु, सिंह, कुंभ, मीन राशि वालों को 12 अप्रैल हनुमान जयंती के दिन एक सूखा गोला लेना है, फिर उसे ऊपर से काटकर साबुत काली उड़द की दाल भर लेनी है. फिर इसे ढककर हनुमान जी के चरणों में अर्पित करना है. साथ ही आपको हनुमान जी की प्रतिमा या मूर्ति के सामने घी का दीया जलाना है और उसमें 2 लौंग भी डालनी है. इस उपाय को करने के बाद एकबार सुंदरकांड का पाठ भी करना है. वहीं, आपको बजरंगबली से आंख बंद करके प्रार्थना करनी है कि शनि का जो राशि परिवर्तन हुआ है उसके दुष्प्रभाव मुझपर न पड़े, मुझे इससे राहत मिले. यह सारी चीजें करने से आपको कही न कहीं हनुमान जी का आशीर्वाद मिलेगा और शनि के प्रकोप से बच सकेंगे. 

Advertisement

कब है  हनुमान जयंती - When is hanuman Jayanti 2025 

इस साल यानी 2025 में चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि 12 अप्रैल को सुबह 3 बजकर 20 मिनट पर शुरु हो रही है. जिसका समापन अगले दिन यानी 13 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 52 मिनट पर हो जाएगा. उदया तिथि के अनुसार हनुमान जयंती 12 अप्रैल के दिन मनाई जाएगी. हनुमान जयंती पर बजरंग बली की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजकर 35 मिनट से शुरू होगा और सुबह 9 बजकर 11 मिनट तक रहेगा. भक्त इस समय हनुमान जी की विधिवत पूजा कर सकते हैं.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


 

Featured Video Of The Day
Lucknow: Train को फिर से पटरी से उतारने की साजिश, ट्रैक से मिला लकड़ी का टुकड़ा, साजिश नाकाम
Topics mentioned in this article