14 अप्रैल को खरमास खत्म, फिर भी नहीं होंगे विवाह, मुंडन और गृह प्रवेश, जानें क्या है वजह!

Kharmas 2023 kab tak hai : हिंदू शास्त्रों के अनुसार खरमास में शुभ कार्य संपन्न नहीं होते हैं. इस वर्ष 14 अप्रैल को खरमास समाप्त हो रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी विवाह मुहूर्त नहीं होंगे, जानिए क्या है वजह.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Kharmas 2023 : खरमास समाप्त होने के बाद भी नहीं होंगे शुभ कार्य.

Kharmas Vivah Muhurat: हिंदू धर्म के अनुसार किसी भी मांगलिक या शुभ कार्य के लिए तिथि (Dates) व मुहूर्त (Muhurat) का सही होना जरूरी है. माना जाता है कि शुभ काल या मुहूर्त में किए गए कार्यों का ही लाभ जातक को होता है. हर वर्ष जैसी ही सूर्य मीन राशि में प्रवेश करते हैं खरमास (Kharmas) लग जाता है. इस वर्ष यह 15 मार्च को शुरू हुआ था. अब एक माह बाद 14 अप्रैल को खरमास समाप्त हो जाएगा. खरमास को शुभ नहीं माना जाता है और इस कालवधि में शादी विवाह (Marriage) से लेकर मुंडन,जनेऊ या गृह प्रवेश जैसे शुभ कार्य (Auspicious work) नहीं किए जाते हैं. ऐसे सभी शुभ कार्यों के लिए लोगों को खरमास के समाप्त होने का इंतजार रहता है. लेकिन इस वर्ष 14 अप्रैल के बाद मई तक शुभ मुहूर्त नहीं हैं जिसके कारण खरमास के बाद भी अप्रैल में शादी विवाह, मुंडन जनेऊ या गृह प्रवेश नहीं होंगे. 

130 साल बाद बन रहा है विरला महासंयोग, इन राशि वालों की बदल रही है किस्मत

 खरमास के बाद 6 मई से शुरू होंगे मुहूर्त (Muhurta will start from May 6 after Kharmas)

गुरु के उदय का इंतजार


शुभ या मांगलिक कार्यों के लिए खरमास की समाप्ति के साथ-साथ गुरु का उदय होना भी जरूरी माना जाता है. इस वर्ष गुरु 28 मार्च को अस्त हो गए थे और अब 27 अप्रैल को फिर उदय होंगे. इसके बाद ही शुभ व मांगलिक कार्य संपन्न होंगे.

वास्तु के अनुसार घर की इस दिशा में कभी नहीं रखने चाहिए पौधे, हो सकते हैं कई नुकसान 

6 मई से मुहूर्त


हिंदू पंचाग के अनुसार खरमास 14 अप्रैल को समाप्त होगा और 27 अप्रैल को 2 बजकर 7 मिनट पर गुरु मेष राशि में प्रवेश करते उदय हो जाएंगे. शुभ व मांगलिक कार्यों के लिए मुहूर्त  6 मई से शुरू हो जाएंगे.  विवाह मुहूर्त मई में 6, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20,21, 22, 27, 29 और 30 को और अगले माह 1, 3, 5, 6, 7, 11, 12, 23, 24, 26 और 27 को हैं.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

महाराष्ट्र में कोविड संक्रमण के 1115 नए केस मिले

Featured Video Of The Day
NDTV EXCLUSIVE: CJI Sanjiv Khanna ने Champions Trophy और Cricket खेलने पर क्या कहा? | Sports
Topics mentioned in this article