Kharmas 2024: मार्च में इस दिन से शुरू हो जाएंगे खरमास, जानिए इस दौरान किन कामों को माना जाता है वर्जित

Kharmas 2024 Date: यहां जानिए वो कौनसे काम हैं जो खरमास में नहीं किए जाते हैं. यह है खरमास के शुरू होने और खत्म होने की सही तिथि. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Things To Avoid Doing In Kharmas: खरमास में नहीं किए जाते हैं बहुत से काम. 

Kharmas 2024: खरमास को विशेष ज्योतिषीय घटना माना जाता है. ज्योतिषानुसार, सूर्य देव के धनु और मीन राशि में प्रवेश करने से खरमास लगते हैं. खरमास साल में 2 बार लगते हैं और खरमास के दौरान कुछ कामों को करने से मनाही होती है. इस साल 14 मार्च, गुरुवार से खरमास की शुरूआत होने वाली है और ये खरमास आने वाली 13 अप्रैल तक रहेंगे. 13 अप्रैल के दिन ही खरमास की समाप्ति होगी. खरमास (Kharmas) के दौरान ही नवरात्रि, होली और होलाष्टक आदि पड़ रहे हैं. ऐसे में जानिए खरमास में किन कामों को करने से मनाही होती है. 

Tulsi Rules: घर में तुलसी का पौधा लगाने वाले हैं तो जरूर जान लें ये धार्मिक नियम, बनी रहेगी परिवार में खुशहाली 

खरमास के दौरान कौनसे काम नहीं करने चाहिए | Things To Avoid Doing On Kharmas

इस साल 14 मार्च, गुरुवार के दिन सूर्य देव (Surya Dev) दोपहर 12 बजकर 36 मिनट पर कुंभ राशि से निकलेंगे और मीन राशि में प्रवेश कर लेंगे. इसी के साथ खरमास की शुरूआत हो जाएगी. इसके बाद 13 अप्रैल के दिन सूर्य देव मीन राशि से निकलेंगे और मेष राशि में प्रवेश कर लेंगे. सूर्य देव के मेष राशि में प्रवेश या कहें गोचर के साथ ही खरमास की समाप्ति हो जाएगी. 

Advertisement

Amalaki Ekadashi 2024: इस दिन मनाई जाएगी आमलकी एकादशी, यह है पूजा का शुभ मुहूर्त

खरमास के दौरान कुछ काम करने मना होते हैं. खरमास को शुभ समय नहीं माना जाता है इस चलते इस दौरान शादी करने से मना किया जाता है. माना जाता है खरमास के दिनों में मुंडन, गृह प्रवेश और सगाई आदि भी नहीं करने चाहिए. 

Advertisement

जिन दिनों में खरमास लगे होते हैं उनमें कुछ नया खरीदने से भी मना किया जाता है, खासकर संपत्ति या गाड़ी आदि नहीं खरीदनी चाहिए. इस दौरान सूर्य देव के मंत्रों (Surya Mantra) का जाप करना बेहद शुभ माना जाता है. 

Advertisement

खरमास में कर सकते हैं इन सूर्य मंत्रों का जाप 

  • ॐ सूर्याय नम:
  • ॐ घृणि सूर्याय नम:
  • ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा
  • ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:
  • ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: 'BJP किसी को भी Ticket दे, Okhla में खिलेगा 'कमल'- Dheer Singh Bidhuri
Topics mentioned in this article