करवाचौथ पर बन रहे हैं 2 शुभ योग, मिलेंगे इसके बड़े फायदे जानिए यहां

इस बार करवाचौथ का व्रत कल यानि 1 नवंबर को रखा जाएगा. यह व्रत इस बार खास होने वाला है क्योंकि 2 शुभ योग बन रहे हैं. 

Advertisement
Read Time: 5 mins
Karwachauth 2023 : करवाचौथ के दिन आप सुबह जल्दी उठकर स्नान करें.

Karwachauth 2023 : हिन्दू धर्म में करवाचौथ के उपवास का विशेष महत्व होता है. यह व्रत विवाहित महिलाओं के लिए है. इस व्रत को महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए करती हैं. कुछ जगहों पर यह उपवास कुंआरी लड़कियां भी करती हैं. इस बार करवाचौथ का व्रत कल यानि 1 नवंबर को रखा जाएगा. यह व्रत इस बार खास होने वाला है, क्योंकि करवाचौथ के व्रत पर 2 शुभ योग बन रहे हैं, जो बहुत फायदेमंद होने वाले हैं. 

इन तीन मेवों को भिगोकर खाने से तेजी से पिघलेगी चर्बी, जानिए उनके नाम

करवाचौथ तिथि 

1- 31 अक्टूबर को शाम 5 जकर 36 मिनट से शुरू होगी, जो अगले दिन यानी 01 नवंबर को 06 बजकर 54 तक रहेगी. उदयातिथि होने के कारण यह व्रत 01 नवंबर 2023 को रखा जाएगा. 

2- इस दिन चंद्रोदय का समय 08 बजकर 15 मिनट पर है. इस समय पूरे दिन उपवास में रहीं विवाहित स्त्रियां अपना व्रत खोलेंगी. इस दिन चंद्र दर्शन के बाद व्रती महिलाएं पति के हाथ से पानी पीकर अपना व्रत खोलती हैं. 

3- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार करवा चौथ के दिन शिवयोग और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. सर्वार्थ सिद्धि योग में किया गया कार्य या पूजा शुभ फल प्रदान करता है. 

करवाचौथ पूजा विधि - करवाचौथ के दिन आप सुबह जल्दी उठकर स्नान करें. इसके बाद साफ वस्त्र धारण करें. इसके बाद शिव पार्वती का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प करें. फिर शाम को चौकी लगाकर लाल रंग का कपड़ा बिछाएं और माता पार्वती संग भगवान शिव की तस्वीर या मूर्ति स्थापित करिए. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Mumbai Rains: भारी बारिश से मुंबई में यातायात प्रभावित, घरों और दुकानों में भरा पानी