Karwa Chauth Date 2022: करवा चौथ डेट को लेकर असमंजस की स्थिति, जानें 13 या 14 अक्टूबर कब रखा जाएगा व्रत

Karwa Chauth Date 2022: शुक्र ग्रह के अस्त होने की वजह से इस बार करवा चौथ की तिथि को लेकर भ्रम की स्थिति है. ऐसे में जानते हैं कि करवा चौथ का व्रत 13 या 14 अक्टूबर में से किस दिन रखा जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Karwa Chauth Date 2022: इस दिन करवा चौथ का व्रत रखना अच्छा रहेगा.

Karwa Chauth 2022 Exact Date, Time: कार्तिक कृष्ण चतुर्थी को करवा चौथ (Karwa Chauth) व्रत रखने का विधान है. इस व्रत में सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. साथ ही इस दिन शाम के समय चंद्रमा का दर्शन करने के बाद पति के हाथों जल ग्रहण करके व्रत का पारण (Karwa Chauth Vrat Parana) करती है. करवा चौथ व्रत में भगवान शिव, मां पार्वती और चंद्रदेव की पूजा होती है. इस बार करवा चौथ व्रत की सही तारीख (Karwa Chauth Exact Date) को लेकर असमंजस की स्थिति है. कुछ लोग करवा चौथ 13 अक्टूबर को मनाने का विचार कर रहे हैं, जबकि कुछ 14 अक्टूबर को करवा चौथ व्रत रखने की बात कह रहे हैं. ऐसे में करवा चौथ व्रत (Karwa Chauth Vrat Date) की सही तिथि स्पष्ट नहीं हो पा रही है. ऐसे में जानते हैं करवा चौथ व्रत की सही तारीख और शुभ मुहूर्त.

करवा चौथ व्रत को लेकर क्यों है भ्रम की स्थिति

दरअसल ज्योतिष शास्त्र (Astrology) की गणना के मुताबिक इस बार करवा चौथ का व्रत शुक्र ग्रह के अस्त (Shukra Ast 2022) के दौरान पड़ रहा है. शुक्र देव 29 सितंबर से 22 नवंबर तक अस्त रहने वाले हैं. इस वजह से इस दौरान शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्य नहीं होंगे. ऐसे में व्रती इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि आखिर करवा चौथ का व्रत कब रखना उचित होगा. बता दें कि हिंदू पंचाग में करवा चौथ व्रत की तारीख 13 अक्टूबर बताई गई है.

Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर पत्नी को भूल से भी ना दें ये चीजें, माने गए हैं बेहद अशुभ!

Advertisement

शुक्र अस्त का व्रत पर नहीं पड़ेगा प्रभाव

ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को दांपत्य जीवन का कारक माना गया है. शुक्र जब अस्त होते हैं तो शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्यों पर रोक लगी रहती है. यानी इस दौरान मांगलिक कार्य नहीं होते हैं. लेकिन शुक्र के अस्त होने से करवा चौथ व्रत पर कोई अशुभ प्रभाव नहीं पड़ेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि शुक्र अस्त का विचार सिर्फ शादी के लिए होता है. ऐसे में इस बार करवा चौथ व्रत पर इस बार शुक्र अस्त का विचार करना उचित नहीं है. 

Advertisement

करवा चौथ 2022 सही तिथि | Karwa Chauth 2022 Exact Date 

चतुर्थी तिथि आरंभ- 13 अक्टूबर सुबह 1 बजकर 59 मिनट पर

चतुर्थी तिथि समाप्त- 14 अक्टूबर, सुबह 3 बजकर 08 मिनट पर

Karwa Chauth 2022: करवा चौथ व्रत के दौरान पति-पत्नी को नहीं करने चाहिए ये काम, मान्यता है फिर नहीं होती मनोकामना पूरी!

Advertisement

करवा चौथ  2022 शुभ मुहूर्त | Karwa Chauth 2022 Shubh Muhurat

पूजा मुहूर्त- 13 अक्तूबर को शाम 06 बजकर 01 मिनट 07 बजकर 15 मिनट तक
अमृतकाल मुहूर्त- शाम 04 बजकर 08 मिनट से 05 बजकर 50 मिनट तक
अभिजीत मुहूर्त- सुबह 11 बजकर 21 मिनट से दोपहर 12 बजकर 07 मिनट तक
चंद्रोदय समय- 13 अक्टूबर को रात 08 बजकर 19 मिनट पर

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

दशहरे को लेकर तैयार है मैसूर का अम्बा विलास महल, एक लाख बल्वों से जगमगा रहा है राजमहल

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?