Kartik Purnima पर बन रहा है औषधि मुहूर्त, बीमारी से मुक्ति पाने के लिए करिए ये उपाय

Kartik purnima date 2023 : इस बार कार्तिक पूर्णिमा 27 नवंबर को है. सालों बाद कार्तिक पूर्णिमा को औषधि मुहूर्त बन रहा है जिसका लाभ हिन्दू धर्म को मानने वालों को जरूर उठाना चाहिए. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
27 नवंबर 2023 औषधि निर्माण एवं सेवन और रोग विमुक्त स्नान का पहला मुहूर्त सुबह 5:38 से 7:29 बजे तक है.

Kartik Purnima 2023 : आज कार्तिक पूर्णिमा है. इस पूर्णिमा का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व होता है. ऐसी मान्यता है कि पूर्णिमा को चंद्र देव विशेष कृपा बरसाते हैं. इसलिए कार्तिक पूर्णिमा को अगर कोई औषधि बनाई जाए तो उसका प्रभाव सामान्य दिनों से अधिक होता है. सालों बाद कार्तिक पूर्णिमा को औषधि मुहूर्त बन रहा है जिसका लाभ हिन्दू धर्म को मानने वालों को जरूर उठाना चाहिए.  आपके बच्चे में है कॉन्फिडेंस की कमी तो इस टिप्स से उसे बनाएं निडर और साहसी

औषधि मुहूर्त पर क्या करें

- 27 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा है जिसपर अद्भुत संयोग बन रहा है. इस योग में आपको गंभीर रोगों से मुक्ति मिलती है. यहां तक कि रोग से छुटकारा मिलता है. आपको बता दें कि इस दिन आप किसी होम्योपैथिक डॉक्टर से औषधि बनवाएं जिस भी बीमारी से आप गुजर रहे हैं, फिर आप उसका सेवन कर लीजिए. 

- वहीं, आप कार्तिक पूर्णिमा के दिन नहाने वाले पानी में नीम की पत्ती, हल्दी की गांठ मिलाकर स्नान करें. मान्यता है कि इससे किसी भी तरह के रोग में आराम मिलता है. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि सारे चीजें इसी मुहूर्त में करें. ध्यान रखें कि सारे कार्य पूर्णिमा मुहूर्त में ही करें.

नोट करें मुहूर्त

27 नवंबर 2023 औषधि निर्माण एवं सेवन और रोग विमुक्त स्नान का पहला मुहूर्त सुबह 5 बजकर 38 मिनट से 7 बजकर 29 तक है. इस मुहूर्त में रोग विमुक्त स्नान किया जा सकता है. वहीं दूसरा मुहूर्त शाम को 4 बजकर 30 मिनट से 6 बजकर 20 मिनट तक है, इसमें औषधि निर्माण और सेवन किया जा सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi के LG की पुलिस कमिश्‍नर को चिट्ठी, अवैध बांग्‍लादेशियों के खिलाफ चलाएं अभियान | NDTV India
Topics mentioned in this article