कार्तिक पूर्णिमा के दिन Tulsi के पौधे की मिट्टी से करें ये काम, सौभाग्य की होगी प्राप्ति !

Kartik Purnima 2022 : कार्तिक पूर्णिमा के दिन कुछ नियमों का पालन करना चाहिए जिसके बारे में लेख में बताया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kartik purnima के दिन तुलसी की मिट्टी से माथे पर तिलक लगाएं.

Tulsi vastu tips : कार्तिक पूर्णिमा (kartik purnima 2022) का खास महत्व है हिन्दू धर्म (hindu dharm shastra 2022) शास्त्रों में. इस दिन भगवान विष्णु (lord vishnu) 117 दिन की योग निद्रा के बाद जागते हैं. इस दिन को देवउठनी एकादशी (dev uthni ekadashi) भी कहते हैं. इस दिन तुलसी विवाह (tulsi vivah) भी कराया जाता है, सभी रिति-रिवाजों को पालन करते हुए. इसके अलावा कार्तिक पूर्णिमा के दिन कुछ नियमों का पालन करना चाहिए जिसके बारे में लेख में बताया जा रहा है.

कार्तिक पूर्णिमा के दिन करें ये काम

  • कार्तिक पूर्णिमा यानी देव उठनी एकादशी (dev uthani) इस बार 08 नवंबर को मनाई जाएगी. कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने का विशेष महत्व होता है.

  • अगर आप कार्तिक पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्नान ना कर पाएं तो नहाने वाले पानी में गंगा जल डालकर स्नान करें. इस दिन मां लक्ष्मी घर में वास करती हैं. 

  • इस दिन मु्ख्य द्वार पर हल्दी से स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं और आम के पत्ते का तोरण बनाकर लटका दीजिए. इससे देवी लक्ष्मी खुश होंगी और अपना आशीर्वाद बनाए रखेंगी.

  • इस दिन तुलसी के पौधे के पास दीपक जलाएं और तुलसी के पौधे की मिट्टी से माथे पर तिलक लगाएं. ऐसा करने से देवी भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी प्रसन्न होंगी.

  • इस दिन भगवान विष्णु की विशेष पूजा की जाती है. इस दिन दूध, दही, घी, शहद और गंगाजल से बने पंचामृत आदि अर्पित किया जाता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

उत्तर प्रदेश : गोरखपुर में उगते सूर्य को अर्घ्‍य देने के लिए जुटे लोग 

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan घर आते ही ऑटोवाले से मिले, क्या-क्या बाते हुईं... सुनिए
Topics mentioned in this article