Kamika Ekadashi 2022: कामिका एकादशी के दिन बन रहे हैं 3 शुभ योग, जानें शुभ मुहूर्त, पारण और व्रत के लाभ

Kamika Ekadashi 2022: कामिका एकादशी पर 3 शुभ योग बन रहे हैं. ऐसे में इस शुभ मुहूर्त में कामिका एकादशी व्रत की पूजा शुभ मानी जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Kamika Ekadashi 2022: इस बार कामिका एकादशी पर 3 शुभ योग बन रहे हैं.

Kamika Ekadashi 2022: सावन का पवित्र महीना चल रहा है. इस महीने की पहली एकादशी को कामिका एकादशी (Kamika Ekadashi) के नाम से जाना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि जिस प्रकार सावन का महीना भगवान शिव की पूजा के लिए उत्तम होता है, उसी तरह इस महीने की एकादशी भगवान विष्णु की पूजा के लिए सर्वोत्तम है. दरअसल सावन के महीने में पड़ने वाली कामिका एकादशी (Kamika Ekadashi 2022) का महत्व और भी बढ़ जाता है. पौराणिक मान्यतानुसार सावन की कामिका एकादशी का व्रत (Kamika Ekadashi Vrat) रखने से भगवान विष्णु के साथ-साथ शिवजी की कृपा भी प्राप्त होती है. आइए जानते हैं कि सावन की कामिका एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा और इस दिन कौन-कौन के शुभ संयोग बन रहे हैं.  

कामिका एकदशी 2022 तिथि और शुभ मुहूर्त | Kamika Ekadashi 2022 Date Shubh Muhurat

हिंदी पंचांग के अनुसार, कामिका एकादशी का व्रत (Kamika Ekadashi Vrat 2022) इस साल 24 जुलाई, को रखा जाएगा. सावन कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 23 जुलाई को सुबह 11 बजकर 27 मिनट से हो रही है. वहीं एकादशी तिथि का समापन 24 जुलाई को दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर होगा. ऐसे में कामिका एकादशी का व्रत 24 जुलाई, रविवार को रखा जाएगा. 

कामिका एकादशी 2022 शुभ योग | Kamika Ekadashi 2022 Vrat Shubh Yog

कामिका एकादशी (Kamika Ekadashi) के दिन यानी 24 जुलाई, रविवार को सुबह से वृद्धि योग शुरू हो जाएगा. जो कि दोपहर 2 बजकर 2 मिनट तक रहेगा. उसके बाद ध्रुव योग की शुरुआत हो जाएगी. इसके साथ ही इस दिन द्विपुष्कर योग भी खास संयोग बन रहा है. द्विपुष्कर योग 24 जुलाई की रात 10 बजे से 25 जुलाई को सुबह 5 बजकर 38 मिनट तक है. इसके अलावा कामिका एकादशी के दिन रोहिणी नक्षत्र रात 10 बजे तक है, उसके बाद मृगशिरा नक्षत्र शुरू हो जाएगा. इस दिन सुबह में भगवान विष्णु की पूजा बेहद शुभ फलदायी साबित होगी.

Advertisement

Hariyali Teej 2022: हरियाली तीज पर रवि योग का खास संयोग, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा-विधि

कामिका एकादशी व्रत के लाभ | Kamika Ekadashi 2022 Vrat Benefits


शास्त्रों में कामिका एकादशी व्रत (Kamika Ekadashi Vrat) के बेहद खास लाभ बताए गए हैं. मान्यता है कि कामिका एकादशी का व्रत करने से सभी तीर्थों के बराबर पुण्य प्राप्त होता है. इसके अलावा व्रती को समस्त पापों से मुक्ति मिल जाती है. साथ ही भगवान विष्णु की कृपा से मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है.   

Advertisement

कामिका एकादशी 2022 व्रत पारण समय | Kamika Ekadashi 2022 Vrat Paran Time

इस बार कामिका एकादशी व्रत का पारण (Kamika Ekadashi 2022 Vrat Paran Time) 25 जुलाई को सुबह 05 बजकर 38 मिनट से 08 बजकर 22 मिनट तक किया जा सकता है. द्वादशी तिथि का समापन 25 जुलाई को शाम 04 बजकर 15 मिनट पर होगा.

Advertisement

Good Luck Plants: तुलसी और मनी प्लांट सहित इन पौधों को घर में लगाने से मां लक्ष्मी की हमेशा रहती है विशेष कृपा, निगेटिव एनर्जी रहती हैं कोसों दूर

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा​

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir के राजौरी में रहस्यमय बीमारी का खौफ, 17 लोगों की गई जान | BREAKING NEWS