Kalashtami june tithi 2025 : आज है कालाष्टमी व्रत, जानिए यहां पूजा मुहूर्त और विधि

Kalashtami tithi 2025 : मान्यता है काल भैरव की पूजा अर्चना करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है. यही कारण है हर महीने शिव भक्त कालाष्टमी के दिन उपवास करते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कालाष्टमी पूजा मुहूर्त और विधि क्या है....

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kalashtami tithi 2025 : आषाढ़ के महीने में कालाष्टमी व्रत 18 जून को रखा जाएगा.

Kalashtami 2025 : कालाष्टमी का व्रत हर महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है. इस दिन काल भैरव की पूजा की जाती है, जो कि भगवान शिव का अवतार माने जाते हैं. मान्यता है इनकी पूजा अर्चना करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है. यही कारण है, हर महीने शिव भक्त कालाष्टमी के दिन उपवास करते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कालाष्टमी पूजा मुहूर्त और विधि क्या है....

Khatu Shyam bhagwan : खाटू श्याम जी से कैसे लगाई जाती है अर्जी क्या आपको पता है, जानिए यहां

कालाष्टमी व्रत तिथि 2025

आषाढ़ के महीने में कालाष्टमी व्रत 18 जून को रखा जाएगा. पंचांग के अनुसार, 18 जून को दोपहर 1 बजकर 33 मिनट से आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि आरंभ होगी. वहीं, 19 जून को सुबह 11 बजकर 56 मिनट पर समाप्त. आपको बता दें कि कालाष्टमी की पूजा शाम में होती है, इसलिए कालाष्टमी का व्रत 18 जून को रखा जाएगा. 

कालाष्टमी पूजा विधि - Kalashtami puja vidhi

कालाष्टमी व्रत के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठ जाएं और निमित्त क्रिया से मुक्त हो जाएं. फिर घर की साफ-सफाई करिए. इसके बाद आप स्वच्छ वस्त्र धारण करें और घर में मौजूद मंदिर को गंगाजल से शुद्ध कर लीजिए. फिर आप मंदिर में चौकी रखिए. उस पर काल भैरव के चित्र को स्थापित करिए. अब आप काल भैरव जी को सफेद चंदन का तिलक लगाएं. फिर आप काल भैरव और भगवान शिव की पूजा करिए और प्रतिमा के सामने घी का दीया जलाइए. 

इस दौरान आप मंत्रों का उच्चारण करते हुए भोग लगाएं. फिर आप आरती करें और अंत में सूर्य देव को अर्घ्य देकर पूजा का समापन करिए. 

जरूरी बात

काल भैरव की पूजा में काला तिल, उड़द और सरसों का तेल जरूर शामिल करें. इस दिन आप काल भैरव कथा का पाठ जरूर करिए और भगवान शिव को समर्पित मंत्र का जाप पूजा के दौरान करते रहिए. 

Advertisement

इस दिन आप काले कुत्ते को दूध, दही और मिठाई खिलाएं क्योंकि यह काल भैरव की सवारी माना जाता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
PM Modi On Operation Sindoor: 'यहां जो बोल रहे हैं वो पाकिस्तान का फैलाया गया प्रोपगेंडा है'
Topics mentioned in this article