Yogini Ekadashi tithi 2025 : 21 या 22 जून कब है योगिनी एकादशी, क्या इस बार है भद्रा का साया, जानिए यहां सारी डिटेल्स...

हम आपको इस लेख में योगिनी एकादशी की सही तिथि, पूजन का मुहूर्त,भद्रा कब से कब तक है और पारण कितने बजे किया जाएगा, विस्तार से बताने जा रहे हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
योगिनी एकादशी की पूजा के लिए उत्तम मुहूर्त सुबह 4 बजकर 4 मिनट से सुबह 4 बजकर 44 मिनट तक रहेगा.

Kab hai ashadh ekadashi 2025 : एकादशी व्रत का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. यह व्रत माह में दो बार रखा जाता है. एक कृष्ण पक्ष और दूसरा शुक्ल पक्ष में. यानी साल में कुल 24 एकादशी तिथि पड़ती है. वहीं, अधिकमास होता है, तो इसकी संख्या 26 हो जाती है. आपको बता दें कि सभी एकादशी अपने नाम के अनुसार भक्तों को फल देती हैं. इन एकादशी व्रत के प्रभाव से व्यक्ति को संसार के सभी सुख और वैभव प्राप्त होते हैं. साथ ही मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस साल आषाढ़ माह की एकादशी तिथि को लेकर लोगों में भ्रम बना हुआ है. ऐसे में हम आपको इस लेख में योगिनी एकादशी की सही तिथि, पूजन का मुहूर्त,भद्रा कब से कब तक है और पारण कितने बजे किया जाएगा, विस्तार से बताने जा रहे हैं.  

गर्मियों में जा रहे हैं ऋषिकेश घूमने तो इन 5 मंदिरों का जरूर करें दर्शन, आपकी यात्रा हो जाएगी शुभ

कब है योगिनी एकादशी - Yogini ekadashi 2025

पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 21 जून सुबह 7 बजकर 18 मिनट से शुरू होकर 22 जून को सुबह 4 बजकर 27 मिनट तक रहेगा. उदयातिथि पड़ने के कारण यह व्रत कल यानी 21 जून दिन शनिवार को रखा जाएगा. 

Advertisement

योगिनी एकादशी भद्रा का साया - Yogini ekadashi bhadra timing 2025

हिन्दू पंचांग के अनुसार, एकादशी पर भद्रा का साया सुबह 5 बजकर 24 मिनट से सुबह 7 बजकर 18 मिनट तक रहेगा.

Advertisement

योगिनी एकादशी पूजन मुहूर्त - Yogini ekadashi pujan muhurat 2025

योगिनी एकादशी की पूजा के लिए उत्तम मुहूर्त सुबह 4 बजकर 4 मिनट से सुबह 4 बजकर 44 मिनट तक रहेगा. वहीं, अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 55 मिनट से दोपहर 12 बजकर 51 मिनट तक रहेगा. अमृत काल दोपहर 1 बजकर 12 मिनट से दोपहर 2 बजकर 41 मिनट तक रहेगा. 

Advertisement

योगिनी एकादशी पारण समय

आषाढ़ एकादशी का पारण 22 जून को किया जाएगा. आप दोपहर 1 बजकर 47 मिनट से शाम 4 बजकर 35 मिनट तक पारण कर सकते हैं. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Malegaon Blast 2008 Case: Pragya Singh Thakur , Colonel Purohit समेत 7 बरी, असली गुनहगार कौन?
Topics mentioned in this article