Rakhi shubh muhurat 2025 : रक्षा बंधन का पर्व भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर पूरे जीवन उनकी रक्षा करने का वचन मांगती हैं और भाई भी अपनी बहन की पूरा जीवन सुख-दुख में साथ देने का वादा करते हैं. साथ ही इस दिन भाई अपने बहन को वचन के साथ-साथ कोई वस्तु या फिर पैसा उपहार स्वरूप भेंट करते हैं. ऐसे में इस साल राखी कब है, राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्या है और रक्षा बांधने की विधि क्या है, जानते हैं पंडित अंशुल त्रिपाठी से.
निर्जला एकादशी का पहला व्रत किसने रखा था? पंडित अंशुल त्रिपाठी से नाम जानकर चौंक जाएंगे भक्त
रक्षा बंधन तिथि 2025 - Rakhi tithi 2025
पंचांग के अनुसार, रक्षाबंधन का पर्व सावन की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. यानी इस साल राखी का त्योहार 9 अगस्त दिन शनिवार को मनाया जाएगा.
रक्षा बंधन शुभ मुहूर्त 2025 - rakhi bandhne ka sahi samay
पंचांग के अनुसार, पूर्णिमा तिथि 08 अगस्त 2025 को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर शुरु होगी और समापन 9 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 24 मिनट पर होगा. ऐसे में राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 47 मिनट से दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक रहेगा. यानी राखी बांधने की कुल अवधि 7 घंटे 37 मिनट की है. इस अवधि में आप किसी भी समय अपने भाई की कलाई को राखी से सजा सकती हैं.
राखी बांधने की विधि - Rakhi bandhne ki Vidhi
सबसे पहले एक थाली लीजिए उसमें रोली, अक्षत, राखी, मिठाई और दीपक रखें. अब आप भाई की दाहिनी कलाई पर राखी बांधें. इसके बाद भाई की आरती करें और उनकी सुख-समृद्धि की कामना करें. अंत में भाई को मिठाई खिलाएं.
रक्षा बंधन 2025 का शुभ योग - Auspicious Yoga of Raksha Bandhan 2025
इस दिन सौभाग्य और शोभन जैसे शुभ योग (shubh yog 2025) बन रहे हैं. साथ ही सर्वार्थ सिद्धि नामक योग भी बन रहा है. इस शुभ योग को रक्षा बंधन के धार्मिक कार्य करना बेहद शुभ माना गया है और ऐसा करने से जीवन में सुख-शांति बनी रहती है.