Aaj Ka Panchang 27 May 2022: ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि, अपरा एकादशी का पारण आज; जानें शुभ मुहूर्त

Aaj Ka Panchang 27 May 2022: ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि है. द्वादशी तिथि सुबह 11 बजकर 47 मिनट तक है. उसके बाद त्रयोदशी तिथि लग जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Aaj Ka Panchang 27 May 2022: ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि है.

Aaj Ka Panchang 27 May 2022: हिंदी पंचांग (Panchang Today) के अनुसार आज यानी 27 मई, ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि (Jyeshtha Krishna Dwadashi) है. द्वादशी तिथि सुबह 11 बजकर 47 मिनट तक है. उसके बाद त्रयोदशी तिथि लग जाएगी. सूर्योदय 5 बजकर 25 मिनट पर है. सूर्यास्त का समय शाम 7 बजकर 12 मिनट है. अश्विनी  नक्षत्र (Ashwini Nakshatra) देर रात 2 बजकर 26 मिनट तक है. उसके बाद भरणी नक्षत्र लग जाएगा. राहुकाल (Rahu Kaal) सुबह 10 बजकर 35 मिनट से 12 बजकर 18 मिनट तक है. आज अपरा एकादशी  का पारण है. पंचांग (Aaj Ka Panchang) के मुताबिक जानते हैं 27 मई के शुभ-अशुभ मुहूर्त और अपरा एकादशी व्रत-पारण के बारे में.


27 मई अप्रैल 2022 का पंचांग, शुभ मुहूर्त | 27 May 2022 Panchang Shubh Muhurat 

  • ब्रह्म मुहूर्त- 04:03 ए एम से 04:44 ए एम
  • अभिजित मुहूर्त- 11:51 ए एम से 12:46 पी एम
  • गोधूलि मुहूर्त- 06:58 पी एम से 07:22 पी एम
  • अमृत काल- 06:42 पी एम से 08:25 पी एम
  • सर्वार्थ सिद्धि योग- 05:25 ए एम से 02:26 ए एम, मई 28


 

अशुभ समय | Ashubh Time

  • राहु काल- सुबह 10 बजकर 35 मिनट से 12 बजकर 18 मिनट तक है. 
  • दुर्मुहूर्त- सुबह 08 बजकर 10 मिनट से 09 बजकर 05 मिनट तक  
  • गुलिक काल- सुबह 07 बजकर 08 मिनट से 08 बजकर 52 मिनट तक है. 
  • यमगंड- दोपहर 03 बजकर 45 मिनट से 05 बजकर 28 मिनट तक

आज का पंचांग | Aaj Ka Panchang


आज का योग-आयुष्मान, रात 10 बजकर 15 मिनट तक है. उसके बाद सौभाग्य योग शुरू हो जाएगा. 
आज का वार- शुक्रवार
आज का पक्ष- कृष्ण पक्ष
आज की तिथि- द्वादशी तिथि सुबह 11 बजकर 47 मिनट तक है. उसके बाद त्रयदशी तिथि लग जाएगी.
सूर्योदय- 5 बजकर 25 मिनट पर 
दिशा शूल- पश्चिम
चंद्र वास- पूर्व
राहु वास- दक्षिण
ऋतु- ग्रीष्म

अपरा एकादशी शुभ मुहूर्त | Apara Ekadashi 2022 Shubh Muhurat

पंचांग के मुताबिक अपरा एकादशी व्रत का का पारण द्वादशी तिथि पर किया जाता है. ऐसे में एकादशी व्रत का पारण आज सुबह 5 बजकर 25 मिनट से 8 बजकर 10 मिनट तक कर सकते हैं. द्वादशी तिथि सुबह 11 बजकर 47 मिनट तक रहने वाली है. एकादशी व्रत का पारण हरि वासर के दौरान करना निषेध माना गया है. जबकि द्वादशी तिथि के दौरान एकादशी व्रत का पारण करना शुभ माना गया है. द्वादशी तिथि के बाद पारण नहीं करना चाहिए. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

कुतुब मीनार में पूजा मामले में 9 जून को फैसला सुनाएगी साकेत कोर्ट

Featured Video Of The Day
America की एक पूरी बटैलियन बचाने वाले कबूतर बहादुर की अनसुनी कहानी | NDTV Xplainer | Pigeon
Topics mentioned in this article