Jupiter transit : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु ग्रह शरीर में चर्बी व पाचन संबंधी परेशानियों से निजात दिलाता है. अगर आपको पेट संबंधी परेशानी या चर्बी बहुत ज्यादा बढ़ गई है तो समझिए आपता गुरु ग्रह कमजोर है कुंडली में. ऐसे में आपको गुरुवार के दिन व्रत करें और केले के पेड़ में जल चढ़ाएं. गुरु ग्रह की बात हो रही है तो आपको बता दें कि इस साल 24 नवंबर को गुरु ग्रह मार्गी होने वाले हैं जिसका असर 5 राशियों पर सकारात्मक पड़ने वाला है, तो देखिए कहीं इसमें आपकी राशि तो नहीं.
गुरु ग्रह का मार्गी होने से 5 राशियों को लाभ
वृषभ राशि वालों के लिए गुरु ग्रह के मार्गी होने से प्रोफेशनल लाइफ अच्छी बनी रहेगी. पदोन्नति के अवसर बनेंगे. जो लोग किसी व्यवसाय से जुड़े हैं तो उन्हें बड़ा लाभ हाने वाला है. करियर के लिहाज से इस राशि के जातकों को लाभ होगा.
कर्क राशि के जातकों को विदेश जाने के योग बन रहे हैं. करियर के लिए अच्छा समय है. नया व्यपार और निवेश के लिए अच्छा समय है. आय में वृद्धि होने का समय है. हां परिवार के सदस्यों से मतभेद हो सकते हैं. आर्थिक रूप से समय अच्छा होने वाला है.
कन्या राशि वालों के लिए गुरु ग्रह का मार्गी होना अच्छा होगा. नौकरी में पदोन्नति का योग बन रहा है. निवेश के लिए समय अच्छा होगा. जीवन साथी के लिए समय अच्छा रहेगा. अगर आप किसी बिजनेस से जुड़े हैं तो लाभ फायदा होगा.
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे. नौकरी में सैलरी बढ़ सकती है. कलीग के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. आपको भी विदेश जाने के योग प्राप्त हो सकते हैं. मुनाफे के लिहाज से समय अच्छा रहेगा.
कुंभ राशि के जातकों के लिए भी नौकरी के लिहाज से समय अच्छा होगा. विदेश में नौकरी के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. अगर आप किसी पार्टनरशिप वाले बिजनेस में हैं तो पार्टनर से संबंध अच्छे बने रहेंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)