Festival & fasts July 2025 : जुलाई महीने में पड़ेंगे ये जरूरी व्रत और त्योहार, यहां देखिए पूरी लिस्ट

इस मास में कई महत्वपूर्ण पर्व और व्रत भी आते हैं, जिसकी पूरी लिस्ट हम इस आर्टिकल में आपके साथ साझा कर रहे हैं, ताकि आप पहले से तैयारी कर सकें. तो आइए जानते हैं जुलाई महीने में कौन-कौन से खास पर्व और व्रत पड़े रहे हैं...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सावन का पूरा महीना आस्था और भक्ति से भरपूर होता है.

July festival list 2025 : जुलाई का महीना धार्मिक दृष्टि से बहुत मायने रखता है, क्योंकि इस दौरान सावन भी शुरू हो जाता है. जो कि भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए समर्पित महीना है. सावन के पावन महीने में शिव भक्त शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं, व्रत रखते हैं और कांवड़ यात्रा की भी शुरुआत करते हैं. सावन का पूरा महीना आस्था और भक्ति से भरपूर होता है. इस मास में कई महत्वपूर्ण पर्व और व्रत भी आते हैं, जिसकी पूरी लिस्ट इस आर्टिकल में आपके साथ साझा कर रहे हैं, जिससे आप व्रत और त्योहारों की पहले से तैयारी कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं जुलाई महीने (julu month fast and vrat 2025) में कौन-कौन से खास पर्व और व्रत पड़े रहे हैं...

6 जुलाई से शुरू हो रहा है चातुर्मास, अगले चार महीने के लिए विवाह सहित अन्य मांगलिक कार्य पर लग जाएगा विराम

जुलाई 2025 में कौन से व्रत और पर्व हैं - Which are the fasts and festivals in July 2025

  • 2 जुलाई, बुधवार- मां ताप्ती जयंती
  • 4 जुलाई, शुक्रवार- भड़ली नवमी, गुप्त नवरात्रि समाप्त
  • 5 जुलाई, शनिवार- आशा दशमी
  • 6 जुलाई, रविवार- चातुर्मास प्रारंभ, देवशयनी एकादशी
  • 8 जुलाई, मंगलवार- मंगला तेरस, विजया पार्वती व्रत, प्रदोष व्रत
  • 10 जुलाई, गुरुवार- गुरु पूर्णिमा
  • 11 जुलाई, शुक्रवार- सावन मास शुरू
  • 14 जुलाई, सोमवार- गणेश चतुर्थी व्रत, श्रावण सोमवार
  • 15 जुलाई, मंगलवार- मंगला गौरी व्रत
  • 21 जुलाई, सोमवार- कामिका एकादशी, श्रावण सोमवार
  • 22 जुलाई, मंगलवार- कामिका एकादशी, मंगला गौरी व्रत
  • 23 जुलाई, बुधवार- शिव चतुर्दशी व्रत, मासिक शिवरात्रि
  • 24 जुलाई, गुरुवार- हरियाली अमावस्या
  • 26 जुलाई, शनिवार- सिंधारा दोज
  • 27 जुलाई, रविवार- स्वर्ण गौरी व्रत, हरियाली तीज, मधुश्रवा तीज
  • 28 जुलाई, सोमवार- विनायकी चतुर्थी व्रत, श्रावण सोमवार
  • 29 जुलाई, मंगलवार- नागपंचमी, मंगला गौरी व्रत
  • 30 जुलाई, बुधवार- कल्कि अवतार
  • 31 जुलाई, गुरुवार- गोस्वामी तुलसीदास जयंती

जुलाई के प्रमुख त्योहार 2025

  • सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू हो रहा है और 9 अगस्त को समाप्त. इस दौरान 4 सावन सोमवार के व्रत रखे जाएंगे.
  • वहीं, 4 जुलाई को भड़ली नवमी यानी गुप्त नवरात्रि का नवमी पूजन किया जाएगा.
  • 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा मनाई जाएगी.
  • 29 जुलाई को नागपंचमी मनाई जाएगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Rajasthan: Tonk में 27 साल के युवक की ट्रक से कुचलकर मौत, भड़के ग्रामीणों ने पुलिस को पीटा
Topics mentioned in this article