जन्माष्टमी पर इन भजनों के साथ करें कान्हा का स्मरण, प्रभु होंगे प्रसन्न, मिलेगा आशीर्वाद

Dahi Handi Festival Importance: जन्माष्टमी पर कुछ ऐसे भजन, कीर्तन और गाने हैं, जो लोग जरूर सुनते, गुनगुनाते या फिर उसपर नृत्य करते हैं, जिसमें से 5 नाम हम यहां पर आपके साथ शेयर कर रहे हैं ताकि आप भी अपनी जन्माष्टमी को संगीतमय बना सकें. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Janmashtami 2024 Celebration: जन्माष्टमी पर मान्यतानुसार भगवान श्रीकृष्ण का पूजन किया जाता है.

Happy Janmashtami 2024: भगवान कृष्ण के भक्त आज 26 अगस्त, 2024 को बाल गोपाल का  5251वां जन्मदिन मनाएंगे. जन्माष्टमी भारत में सबसे लोकप्रिय त्योहारों में से एक है. हर साल कृष्णाष्टमी जबरदस्त उत्साह और भक्तिभाव के साथ मनाई जाती है. यह पर्व अपने विशिष्ट अनुष्ठानों और परंपराओं के लिए जाना जाता है. यह त्योहार लोगों को एकजुट करने का भी काम करता है. इस दिन कृष्ण भक्त उपवास रखते हैं और पूरा दिन भजन कीर्तन करते हैं. सुबह से ही घरों और मंदिरों में कृष्ण भजन की मधुर ध्वनी से वातावरण गूंज उठता है. आपको बता दें कि जन्माष्टमी पर कुछ ऐसे भजन, कीर्तन और गाने हैं, जो लोग जरूर सुनते, गुनगुनाते या फिर उसपर नृत्य करते हैं, जिसमें से 5 के नाम हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं, ताकि आप भी अपनी जन्माष्टमी को संगीतमय बना सकें. 

जन्माष्टमी पर भारत के ये 5 फेमस कृष्णा टेंपल के जरूर करें दर्शन, विदेशों से भी आते हैं लोग यहां घूमने

श्री कृष्ण भजन की लिस्ट

राम भी मिलेंगे तुझे, श्याम भी मिलेंगे

राम भी मिलेंगे तुझे,
श्याम भी मिलेंगे,
जब तुझे श्री हनुमान,
जी मिलेंगे,
राम भी मिलेंगे तुझें,
श्याम भी मिलेंगे !!

राम और श्याम को,
बजरंगी बड़े प्यारे,
योद्धा है कन्हैया के,
राम के दुलारे,
चाहे जो बजरंगी,
राम श्याम जी मिलेंगे,
चाहे जो बजरंगी,
राम श्याम जी मिलेंगे,
राम भी मिलेंगे तुझें,
श्याम भी मिलेंगे !!

Advertisement
ओ, पालनहारे, निर्गुण और न्यारे

ओ, पालनहारे, निर्गुण और न्यारे
ओ, पालनहारे, निर्गुण और न्यारे
तुम्हरे बिन हमरा कौनो नाहीं
हमरी उलझन सुलझाओ भगवन
तुम्हरे बिन हमरा कौनो नाहीं
तुम्हें हमका हो संभाले
तुम्हें हमरे रखवाले
तुम्हरे बिन हमरा कौनो नाहीं

Advertisement
श्याम तेरी बंसी 

श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम
लोग करें मीरा को यूँ ही बदनाम

सांवरे की बंसी को बजने से काम
राधा का भी श्याम वोतो मीरा का भी श्याम

जमुना की लहरें बंसीबट की छैयां
किसका नहीं है कहो कृष्ण कन्हैया
श्याम का दीवाना तो सारा बृज धाम
॥ लोग करें मीरा को…॥

Advertisement
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम।

कौन कहता हे भगवान आते नहीं,
तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं।
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम।

कौन कहता है भगवान खाते नहीं,
बेर शबरी के जैसे खिलाते नहीं।

कभी राम बनके कभी श्याम बनके

कभी राम बनके कभी श्याम बनके,
चले आना प्रभुजी चले आना॥
तुम राम रूप में आना,

तुम राम रूप में आना

सीता साथ लेके, धनुष हाथ लेके,
चले आना प्रभुजी चले आना॥
तुम श्याम रूप में आना,
तुम श्याम रूप में आना,

Advertisement

राधा साथ लेके, मुरली हाथ लेके,
चले आना प्रभुजी चले आना॥

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया
Topics mentioned in this article