Krishna Janmashtami 2022 Puja Vidhi: जन्माष्टमी व्रत पूजा विधि और मंत्र, ऐसे करें लड्डू गोपाल की पूजा, हर इच्छा होगी पूरी!

Krishna Janmashtami 2022 Puja Vidhi: श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर इस तरह लड्डू गोपाल की पूजा कर सकते हैं. आइए जनते हैं जन्माष्टमी की सही पूजा-विधि और मंत्र.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Krishna Janmashtami 2022 Puja Vidhi: जन्माष्टमी पर आज ऐसे करें श्रीकृष्ण की पूजा.

Krishna Janmashtami 2022 Puja Vidhi and Mantra: भाद्रपद मास की कृष्ण जन्माष्टमी आज मनाई जा रही है. मान्यतानुसार, भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रात 12 बजे रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. ऐसे में इस तिथि और शुभ योग में ही जन्माष्टी की पूजा-अर्चना की जाती है. जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण की विशेष पूजा अर्चना (Krishna Janmashtami 2022 Puja) की जाती है. मान्यता है कि इस जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण की विधिवत पूजा अर्चना करने से जीवन सुखमय बना रहता है. आइए जानते हैं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूजा-विधि और मंत्र.

जन्माष्टमी पूजा विधि और मंत्र | Janmashtami Puja Vidhi and Mantra

शुद्धिकरण मंत्र 'ओम् अपवित्रः पवित्रोवा सर्वावस्थां गतोअपि वा, यः स्मरेत पुण्डरीकाक्षं स बाह्याभ्यन्तरः शुचिः' इस मंत्र को पढ़ते हुए जल से खुद को और पूजन सामग्री को शुद्ध करें.

श्रीकृष्ण का ध्यान 

'वसुदेव सुतं देव कंस चाणूर मर्दनम्, देवकी परमानंदं कृष्णं वन्दे जगद्गुरुम्' को बोलते हुए भगवान श्री कृष्ण का ध्यान करें. 

पूजा का संकल्प

हाथ में जल, अक्षत, फूल लेकर पूजा का संकल्प करें. संकल्प लेने के क्रम में 'यथोपलब्धपूजनसामग्रीभिः कार्य सिद्धयर्थं कलशाधिष्ठित देवता सहित, श्रीजन्माष्टमी पूजनं महं करिष्ये' इस मंत्र को बोलें. 

Krishna Janmashtami 2022: भगवान श्री कृष्ण के ये 108 नाम हैं बेहद खास, जन्माष्टमी पर जरूर पढ़ें

श्री कृष्ण का आवाहन

जन्माष्टी पर जो भक्त श्रीकृष्ण की मूर्ति स्थापित करते हैं, उन्हें पहले हाथ में जौ-तिल लेकर भगवान श्रीकृष्ण का आवाहन करना चाहिए. भगवान के आवाहन के लिए 'अनादिमाद्यं पुरुषोत्तमोत्तमं श्रीकृष्णचन्द्रं निजभक्तवत्सलम्, स्वयं त्वसंख्याण्डपतिं परात्परं राधापतिं त्वां शरणं व्रजाम्यहम्' इस मंत्र का उच्चारण करें. फिर जौ और तिल को प्रतिमा पर छिड़क दें. 

आसन मंत्र

रम्यं सुशोभनं दिव्यं सर्वासौख्यकरं शुभम्। आसनं च मया दत्तं गृहाण परमेश्वर इस मंत्र को बोलते हुए अर्घा में जल लेकर आसन पर छिड़कें.

आचमन मंत्र

अर्घा में जल लेकर और उसमें गंध मिलाकर 'सर्वतीर्थसमायुक्तं सुगन्धं निर्मलं जलम्, आचम्यतां मया दत्तं गृहत्वा परमेश्वर' इस मंत्र के बोलते हुए आचमन करें.

Advertisement

Happy Krishna Janmashtami 2022 Wishes: आज जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर इन संदेशों के जरिए अपनों को कहें Happy Krishna Janmashtami

भगवान को अर्घ्य

अर्घा में जल लेकर 'अर्घ्यं गृहाण देवेश गन्धपुष्पाक्षतैः सह, करुणां करु मे देव गृहाणार्घ्यं नमोस्तु ते' इस मंत्र को बोलते हुए भगवान को अर्घ्य दें.

Advertisement

भगवान का पंचामृत स्नान

अर्घा में गंगाजल, दूध, दही, घी, शहद मिलाकर भगवान 'पंचामृतं मयाआनीतं पयोदधि घृतं मधु, शर्करा च समायुक्तं स्नानार्थं प्रतिगृह्यताम्' इस मंत्र को बोलते हुए भगवान को पंचामृत से स्नान कराएं.

Janmashtami 2022 Puja: जन्माष्टमी पर आज रात ऐसे करें कृष्ण चालीसा का पाठ, मिलेगा कान्हा जी का विशेष आशीर्वाद

Advertisement

इस मंत्र से भगवान को वस्त्र अर्पित करें

हाथ में पीले वस्त्र लेकर 'शीतवातोष्णसन्त्राणं लज्जाया रक्षणं परम्, देहालअंगकरणं वस्त्रमतः शान्तिं प्रयच्छ मे. इस मंत्र को बोलते हुए श्री कृष्ण को वस्त्र अर्पित करें.

इस मंत्र से भगवान को यज्ञोपवीत अर्पित करें

यज्ञोपवीतं परमं पवित्रं प्रजापतेर्यत्सहजं पुरस्तात्, आयुष्मयग्यं प्रतिमुन्ज शुभ्रं यज्ञोपवीतं बलमस्तु तेजः

चंदन लगाने का मंत्र

श्रीखंड चंदनं दिव्यं गन्धाढ्यं सुमनोहरम्, विलेपनं सुरश्रेष्ठ चंदनं प्रतिगृह्यताम्

भगवान को पुष्प अर्पित करें  


माल्यादीनि सुगन्धीनि मालत्यादीनि वै प्रभो, मयाआहृतानि पुष्पाणि पूजार्थं प्रतिगृह्यताम्. पुष्प अर्पित करने के बाद भगवान को इसी मंत्र से फूल माला अर्पित करें.

Advertisement

Janmashtami 2022: जन्माष्टमी पर आज अपनी राशि के अनुसार करें कान्हा जी का श्रृंगार, इन चीजों का लगाएं भोग

भगवान को दूर्वा अर्पित करने का मंत्र

हाथ में दूर्वा लेकर मंत्र बोलें – दूर्वांकुरान् सुहरितानमृतान्मंगलप्रदान्, आनीतांस्तव पूजार्थं गृहाण परमेश्वर

भगवान को नैवेद्य अर्पित करने का मंत्र

इदं नाना विधि नैवेद्यानि ओम नमो भगवते वासुदेवं, देवकीसुतं समर्पयामि

इस मंत्र से भगवान को आचमन कराएं

इदं आचमनम् ओम नमो भगवते वासुदेवं, देवकीसुतं समर्पयामि

पूजा के अंत में भगवान को पान सुपारी अर्पित करके प्रदक्षिणा करें और यह मंत्र बोलते हुए जाने अनजाने में की गई गलतियों के लिए क्षमा मांगे. यानि कानि च पापानि जन्मान्तरकृतानि च, तानि सर्वाणि नश्यन्तु प्रदक्षिण पदे-पदे.

Janmashtami 2022: जन्माष्टमी पर जरूर करें ये आरती और व्रत कथा, श्रीकृष्ण का मिलेगा आशीर्वाद

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Parliament Winter Session: PM Modi ने बिना नाम लिए विपक्ष पर किया वार | 5 Ki Bat