Dream astrology : सपने में इन चीजों को देखना होता है शुभ, बरसती है शिव जी की कृपा

lord shiva : अगर आप सपने में भगवान शंकर से जुड़ी कुछ चीजें देख लेते हैं तो उसका संकेत शुभ होता है मतलब आप पर भोले बाबा की कृपा बनी हुई है. तो चलिए जानते हैं किस चीज को देखने का क्या मतलब होता है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सपने में अगर आप त्रिशूल को देखती हैं तो इसका मतलब आपके जीवन में कोई कष्ट नहीं आने वाला है.

Dream psychology : भगवान शिव की कृपा जिसपर हो जाए समझो उसके जीवन में आने वाली सभी बाधाओं के सामने बाबा भोलेनाथ आ जाते हैं. इनकी पूजा अर्चना करना हमेशा लाभकारी होता है. वहीं, अगर आप सपने में भगवान शंकर (bhagwan shankar) से जुड़ी कुछ चीजें देख लेते हैं तो उसका संकेत शुभ होता है मतलब आप पर भोले बाबा (baba bholenath) की कृपा बनी हुई है. तो चलिए जानते हैं किस चीज को देखने का क्या मतलब होता है. 

सपने में किन चीजों का देखना होता है शुभ | What are the auspicious things to see in the dream

  • अगर आप सपने में नंदी बैल (nandi bail) को देखती हैं तो मतलब शिव जी आप पर मेहरबान हैं. अर्थात आपको जीवन में कोई बड़ी सफलता हाथ लगने वाली है.

  • वहीं, सपने में अगर आप त्रिशूल (trishool) को देखती हैं तो इसका मतलब आपके जीवन में कोई कष्ट नहीं आने वाला है.  इसके अलावा सपने में डमरु अगर दिखाई दे तो समझिए जीवन की सभी बाधाएं दूर होने वाली हैं. 

  • सपने में शिवलिंग दिखाई देने का मतलब होता है कि आप पर भगवान शिव (bhagwan shiva) का आशीर्वाद बना रहेगा. इससे जीवन में सुख समृद्धि बनी रहेगी . आपका सपना पूरा होने वाला होगा.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया
Topics mentioned in this article