शनि देव इस तरह के स्वभाव वालों को कभी नहीं करते हैं परेशान, यहां जानिए उनके बारे में

Shani dev puja : शनि देव का जिस पर आशीर्वाद बरस जाता है उसके जीवन में कोई कष्ट नहीं होता है. लेकिन जिस पर उनकी कु दृष्टि पड़ जाती है समझो वह सुखी नहीं रह सकता. आज इस लेख में हम जानेंगे की आखिर किस तरह के स्वभाव वाले लोगों को शनि देव बहुत पसंद करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shani dev जो लोग दान धर्म और लोगों की सेवा करते हैं उनसे कभी रुष्ट नहीं होते हैं.

Shani dev 2022 : शनिदेव को न्याय और कर्मों का देवता माना जाता है क्योंकि वो किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय नहीं करते हैं. और उन्हें कर्मों के हिसाब से फल देते हैं. शनि देव का जिस पर आशीर्वाद बरस जाता है उसके जीवन में कोई कष्ट नहीं होता है. लेकिन जिस पर उनकी कु दृष्टि पड़ जाती है समझो वह सुखी नहीं रह सकता है. आज इस लेख में हम जानेंगे की आखिर किस तरह के स्वभाव वाले लोगों को शनि देव (shani dev ko kaise karein prasann) बहुत पसंद करते हैं.

सितंबर की इस तारीख से शुरू होगी शारदीय नवरात्रि, यहां जानिए शुभ मुहूर्त और तारीख

इन लोगों से बहुत खुश रहते हैं शनि देव

-जो लोग दान धर्म और लोगों की सेवा करते हैं उनसे शनि देव कभी रुष्ट नहीं होते हैं. उन पर हमेशा शनि की कृपा बनी रहती है. उनके सारे काम बिना किसी रुकावट के पूर्ण हो जाते हैं. शनि देव को काले, चने, काले तिल, उड़द की दाल, तेल, कपड़े या खाने की सामग्री दान करने वाले पर शनिदेव बहुत प्रसन्न रहते हैं.

- कुत्तों की सेवा करने वालों पर भी शनि देव की कृपा दृष्टि बनी रहती है. शनिवार के दिन कूत्ते को दूध और रोटी खिलाने से भी शनि देव का आशीर्वाद मिलता है. ऐसे लोगों को शनि देव कभी भी आर्थिक रूप से परेशान नहीं होने देते हैं.  शनिवार को उपवास रखने वाले लोगों पर भी शनि देव की कृपा बरसती है. जरूरतमंदों में खाना बांटने वाले लोगों पर भी शनि देव की कृपा बरसती है.

- जो लोग पितृ पक्ष के समय पर अपने पूर्वजों का श्राद्ध करते हैं. पितृ पक्ष में शनिवार और अमावस्या के दिन पूजा करना बहुत फलदायी माना जाता है. अमावस्या के दिन शनिदेव को काला तिल चढ़ाना चाहिए.  इस दिन पीपल के पेड़ की पूजा अर्चना करना चाहिए. इस दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए. इससे भी शनिदेव बहुत प्रसन्न होते हैं.

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

आलिया भट्ट का दिखा खास अंदाज, मां बनने वाली हैं अभिनेत्री; फोटोग्राफरों ने क्लिक किए फोटो

<

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के चुनाव में मंदिर की सफाई करने वाली बुजुर्ग मंतेश का दर्द..
Topics mentioned in this article