पितर दोष से कैसे पाएं मुक्ति, इस उपाय से दूर हो जाएंगे दोष और पूर्वजों का मिलेगा आशीर्वाद

Pitru dosh upay: कुछ लोग की कुंडली में पितृ दोषहोता है, जिसके कारण उनके जीवन में कई परेशानियां आती हैं. तो चलिए जानते हैं कैसे पाएं पितृ दोष से छुटकारा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Pitru dosh se kaise payein mukti : गीता के सारे अध्याय अगर पढ़ सकते हैं तो ये बहुत अच्छा होगा.

Pitru dosh : पितर पक्ष के महीने में लोग अपने पूर्वजों को तर्पण करते हैं, साथ में इस महीने लोग गरीबों को दान पुण्य भी खूब करते हैं. यह पितर पक्ष 15 दिन का होता है. इसमें लोग अपने पूर्वजों के बारे में बातचीत करते हैं उन्हें याद करते हैं. लेकिन कुछ लोग की कुंडली में पितृ दोष (pitru dosh upay) होता है, जिसके कारण उनके जीवन में कई परेशानियां आती हैं. तो चलिए जानते हैं कैसे पाएं पितृ दोष से छुटकारा.

पितृ दोष उपाय | Solution of pitru dosh

- अगर आप चाहती हैं कि आपको पितृ दोष से छुट्टी मिल जाए तो सबसे पहली बात आप पूजा पाठ नित्य नियम से करिए. इसके अलावा पितृ दोष ले मुक्ति पाने का तरीका है कि आप रोज गीता का पाठ करें. इससे पूर्वजों का आशीर्वाद जरूर मिलता है. 

- गीता के सारे अध्याय अगर पढ़ सकते हैं तो ये बहुत अच्छा होगा. अगर सारे अध्याय नहीं कर सकते हैं तो पितृ मुक्ति से जुड़ा सातवां पाठ जरूर पढ़ें. इससे पितरों को मोक्ष प्राप्त हो जाएगा. 

- आपको बता दें कि गीता में अट्ठारह अध्याय हैं और पितर पक्ष के 16 दिन होते हैं. तो ऐसे में जिस दिन  श्राद्ध हो उस दिन गीता के दो अध्यायों का पाठ करना चाहिए.  

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी को मुंबई में किया गया स्पॉट​

Featured Video Of The Day
Delhi Blast Latest News: Al Falah University में क्यों बना 'अंडरग्राउंड मदरसा'? | Red Fort Blast
Topics mentioned in this article