Holika Dahan 2023: फाल्गुन मास में प्रतिवर्ष होली का त्योहार मनाया जाता है. होली की हिंदु धर्म में विशेष मान्यता है. कहते हैं इस दिन हर बैर भुलाकर दुश्मन भी दोस्त बन जाते हैं. दो दिन के इस त्योहार का पहला दिन होलिका दहन का होता है और दूसरे दिन रंगों से होली (Holi) खेली जाती है. इस वर्ष 7 मार्च के दिन होलिका दहन किया जाएगा और पंचांग के अनुसार अगले दिन यानी 8 मार्च के दिन होली खेली जाएगी. होलिका दहन से जुड़ी कथा के अनुसार इस दिन हिरण्यकश्यप की बहन होलिका प्रह्लाद को मारने की कोशिश में अग्नि की लपटों से मर गई थी. तभी से होलिका दहन मनाया जाने लगा. इसीलिए होलिका भी जलाई जाती है.
मान्यतानुसार इस होलिकाग्नि में कुछ चीजों को अर्पित करना बेहद शुभ माना जाता है. कहते हैं जिन लोगों को घर में सुख-समृद्धि की कामना होती है वे लोग होलिका जलते वक्त इन चीजों को अग्नि (Fire) में डाल सकते हैं.
Ram Navami 2023: किस दिन मनाई जाएगी राम नवमी, जानिए पूजा विधि और शुभ मुहूर्त यहां
होलिका की अग्नि में अर्पित करें ये चीजें | Offer These Things To Holika
कंडों की मालागोबर से बनने वाले कंडों की माला को होलिका में अर्पित किया जा सकता है. इंद्र और अग्नि को पूर्णिमा (Purnima) के देव माना जाता है जिस चलते इस माला को अग्नि में समर्पण और पूजा विधि पूरी करने के तौर पर डाला जाता है.
नारियल (Coconut) को श्रीफल कहते हैं और यह मां लक्ष्मी का फल माना जाता है. होलिका की जलती हुई आग में नारियल को फल के रूप में डालते हैं. ऐसे में पूरे परिवार की ओर से होलिकाग्नि में नारियल को डालते हैं.
होली फाल्गुन मास में पड़ती है और इस समय तक खेतों में गेंहू की फसल उग आती है. इस चलते होलिका दहन के दौरान अन्न चढ़ाने के तौर पर गेंहू की बाली को होलिका की अग्नि में डाला जाता है. 5 गेंहू की बालियों को साथ बांधकर अग्नि में अर्पित करना बेहद शुभ मानते हैं.
प्रथा के अनुसार होलिका की अग्नि में चावल (Rice) छिड़के जाते हैं. चावल अर्पित करने को अपने आसपास और घर-परिवार के साथ-साथ अपने खुद के अंदर पनप रही नकारात्मक ऊर्जा को हटा देने के रूप में देखा जाता है.
घर की आर्थिक दिक्कतों को दूर करने के लिए और आर्थिक रूप से जीवन में आ रही मुश्किलों के हल के लिए होलिका दहन में बताशे डाले जाते हैं. बताशे मां लक्ष्मी के प्रिय माने जाते हैं, इसीलिए होलिका दहन में बताशे अर्पित करना शुभ होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)