Hayagriva Jayanti: इस दिन है हयग्रीव जयंती, भगवान विष्णु को क्यों लेना पड़ा यह अवतार

Hayagriva Jayanti: सावन मास की पूर्णिमा तिथि को हयग्रीव जयंती मनाई जाती है. पौराणिक मान्यता है कि एक बार भगवान विष्णु ने हयग्रीव का अवतार लिया था.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Hayagriva Jayanti: इस साल हयग्रीव जयंती 11 अगस्त को मनाई जाएगी.

Hayagreeva Jayanti 2022: हयग्रीव जयंती हर साल सावन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन भगवा विष्णु ने हयग्रीव अवतार लिया था. साल 2022 में हयग्रीव जयंती 11 अगस्त, गुरुवार को मनाई जाएगी. इस दिन रक्षा बंधन का त्योहार भी पड़ रहा है. पौराणिक मान्यतानुसार, भगवान विष्णु के 24 अवतारों में से हयग्रीव अवतार भी एक है. हरग्रीव अवतार को लेकर 2 कथाएं प्रचलित हैं, जिसमें से एक कथा मां लक्ष्मी के श्राप से जुड़ी हुई है. जबकि दूसरी कथा मधु-कैटभ के वध से जुड़ी हुई है. आइए जानते हैं कि आखिर भगवान विष्णु को यहग्रीव अवतार क्यों लेना पड़ा.

हयग्रीव अवतार कथा- 1

पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार भगवान विष्णु मां लक्ष्मी को देखकर मंद-मंद मुस्कुरा रहे थे. मां लक्ष्मी को लगा कि भगवान विष्णु उनका उपहास कर रहे हैं. जिसके बाद उन्होनें भगवान को श्राप दिया कि उनका सिर, धड़ से अलग हो जाए. कहते हैं कि इस श्राप में भगवान की लीला ही थी. एक दिन भगवान विष्णु योगनिद्रा में थे. वे युद्ध के उपरांत थके हुए थे. उन्होंने धनुष की प्रत्यंचा चढ़ाई और उस पर सिर रखकर सो गए. दूसरी ओर हयग्रीव नामक असुर महामाया को अपने तप से प्रसन्न करने में सफल रहा. उसने मां महामाया से अमरता का वरदान मांगा. जिस पर महामाया ने कहा कि जो जन्म लिया है, उसकी मृत्यु निश्चित है, इसलिए कोई दूसरा वर मांगो. तब उसने महामाया के  कहा का आप मुझे यह वरदान दें कि उसके मृत्यु किसी हयग्रीव से ही हो सके. मां महामाया उसे वर देकर चली गईं. असुर ने सोचा कि वह अपना वध क्यों करेगा. इस प्रकार वह खुद को असर समझने लगा. जिसके बाद वह अत्याचार करने लगा. उसने ब्रह्मा जी से भी सभी वेद छीन लिया. जिसके बाद ब्रह्म देव भी परेशान हो गए. उन्होंने भगवान विष्णु को योगनिद्रा से जगाने के लिए एक कीड़े को भेजा. कीड़े ने भगवान विष्णु के धनुष की प्रत्यंचा काट दी. जिस वजह से भयानक आवाज हुई और भगवान विष्णु का सिर कट गया और फिर देखते-देखते वह सिर विलुप्त हो गया. महामाया के कहने पर ब्रह्मा जी ने एक घोड़े का मस्तक काट कर विष्णु जी के धड़ से जोड़ दिया. जिसके बाद भगवान विष्णु का हयग्रीव अवतार हुआ. इस अवतार में भगवान विष्णु असुर हयग्रीव से युद्ध करने लगे. उन्होंने उस असुर का वध कर दिया और वेदों को ब्रह्मा जी की को सौंप दिया.

Chandra Grahan 2022: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण क्या भारत में दिखाई देगा या नहीं, जानें डेट समेत सूतक काल तक की पूरी जानकारी

Advertisement

हयग्रीव अवतार की कथा-2

हयग्रीव अवतार की इस कथा में भी राक्षस मधु और कैटभ नामक दो असुरों ने ब्रह्मा जी से वेद छीन लिया. वे दोनों असुर वेदों को लेकर पाताल लोग ​पहुंच जाते हैं. वेदों के हरण से दुखी ब्रह्मा जी भगवान विष्णु के पास गए और उनसे मदद की प्रार्थना की. जिसके बाद भगवान विष्णु हयग्रीव अवतार लेते हैं. फिर वे पाताल लोग में जाकर मधु और कैटभ का वध करते हैं और वेदों को वापस लाते हैं.

Advertisement

राखी 11 या 12 अगस्त को चाहते हैं बांधना तो जानें दोनों दिन के शुभ मुहूर्त

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Case में आरोपी के Fingerprint हुए मैच, Arvind Kejriwal की सुरक्षा से हटी Punjab Police
Topics mentioned in this article