हरियाली तीज पर बन रहा है महालक्ष्मी योग, जानिए किन 5 राशियों की चमक जाएगी किस्मत, घर आएगी सुख-समृद्धि

Hariyali Teej Mahalakshmi Yog: सावन मास में हरियाली तीज का व्रत रखा जाता है. इस व्रत को सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं. ऐसे में यहां जानिए किन राशि के जातकों के लिए यह व्रत असल में बेहद शुभ साबित हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Hariyali Teej Shubh Yog: कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ साबित होगी हरियाली तीज.

Hariyali Teej 2025: पंचांग के अनुसार, हरियाली तीज का व्रत हर साल सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर रखा जाता है. इस व्रत में सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए प्रार्थना करती हैं और कुंवारी लड़कियां अच्छे वर की चाह में इस व्रत को रखती हैं. हरियाली तीज के शुभ दिन पर भगवान शिव और मां पार्वती की पूरे मनोभाव से पूजा की जाती है. आज 27 जुलाई, रविवार हरियाली तीज पर बेहद शुभ महालक्ष्मी योग (Mahalakshmi Yog) बन रहा है. सिंह राशि में चंद्रमा और मंगल की युति से धनलक्ष्मी योग बनता है. इस शुभ महालक्ष्मी योग का कुछ राशियों को अत्यधिक फायदा मिल सकता है. जानिए कौनसी हैं वो लकी राशियां.

Nag Panchami 2025: नाग पंचमी कब है, जानिए इस साल कब मनाया जाएगा यह पर्व, क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त

किन राशियों के लिए शुभ है हरियाली तीज का महालक्ष्मी योग

कर्क राशि

कर्क राशि के लिए हरियाली तीज का दिन बेहद शुभ रहेगा. इस राशि के जातकों को लक्ष्य प्राप्ति में मदद मिलेगी. कर्क राशि का आत्मविश्वास बढ़ेगा, नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं, व्यापार का काम बन सकता है और आर्थिक लाभ मिलेगा. कर्क राशि को नए अवसर भी मिलेंगे और परिवार में सुख शांति बनी रहेगी सो अलग.

मेष राशि

हरियाली तीज पर बन रहा महालक्षमी योग मेष राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ रहेगा. इस राशि के जातकों को अतीत में किए गए कार्यों का लाभ मिलेगा, इनके अटके हुए काम बन जाएंगे, रचनात्मकता चरम पर होगी और जीवनसाथी के साथ रिश्ते मजबूत होंगे.

तुला राशि

तुला राशि (Libra) के लिए हरियाली तीज का दिन अच्छा रहेगा. इस राशि के जातकों को ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है लेकिन कमाई के नए रास्ते भी मिलेंगे. ये लोग अपनी किसी इच्छा को पूरा होते देख सकते हैं. घर में भी खुशी का माहौल रहेगा. देखा जाए तो महालक्ष्मी योग इस राशि के लिए अच्छा रहेगा.

सिंह राशि

इस राशि के जातकों को अपने नेतृत्व गुणों के लिए तारीफ मिलेगी. सिंह राशि की पर्सनैलिटी में भी निखार आएगा. करियर में उन्नति के योग बढ़ेंगे, राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लाभ भी मिल सकेंगे.

Advertisement
कुंभ राशि

हरियाली तीज इस राशि के जीवन में भी हरियाली लेकर आएगा. हरियाली तीज पर कुंभ राशि वालों को महालक्ष्मी योग के फायदे मिलेंगे. इस राशि के लिए करियर के नए रास्ते खुल सकते हैं, कारोबार अच्छा रहेगा, बिगड़े काम बनेंगे और आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: Tejashwi Yadav का EC पर बड़ा आरोप, Misa Bharti भी रहीं मौजूद | RJD | JDU | NDA
Topics mentioned in this article