हरियाली तीज पर क्यों लगाते हैं आलता और पहनते हैं हरा रंग, पढ़िए यहां पर इसकी मान्यता

हर शुभ मौके पर विवाहित स्त्रियां आलता या महावर जरूर लगाती हैं. बिना इसके श्रृंगार अधूरा माना जाता है. महावर से जुड़ी खास बातें, आइए जानते हैं आगे आर्टिकल में...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दक्षिणा दिशा में बैठकर कभी भी आलता लगवाना नहीं चाहिए.

Hariyali teej shringar 2025 : सुहागिनों का सबसे बड़ा पर्व हरियाली तीज इस साल 27 जुलाई को मनाया जाएगा. हर साल की तरह इस बार भी महिलाएं पति की लंबी आयु और अखंड सौभाग्य के लिए निर्जला व्रत रखेंगी और भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करेंगी. इस दिन महिलाएं 16 श्रृंगार करके व्रत की पूजा में शामिल होती हैं. हरियाली तीज के दिन महिलाएं श्रृंगार में हरे रंग का विशेष रूप से इस्तेमाल करती हैं. जैसे हरे रंग की चूड़ी, मेहंदी, हरी साड़ी और बिंदी. साथ ही इस दिन महिलाएं पैरों में आलता जरूर लगाती हैं. क्योंकि महावर महिलाओं के सौभाग्य में वृद्धि करता है. इसलिए हर शुभ मौके पर विवाहित स्त्रियां आलता या महावर जरूर लगाती हैं. बिना इसके श्रृंगार अधूरा माना जाता है. महावर से जुड़ी खास बातें, आइए जानते हैं आगे आर्टिकल में...

शुक्रवार को देवी लक्ष्मी के इन शक्तिशाली मंत्रों का जरूर करें 108 बार जप, जीवन में आएगी सुख-समृद्धि और सभी बाधाएं होंगी दूर...

Photo Credit: Instagram/flo_kolkata

आलता से जुड़ी खास बात - Special thing related to Alta

  • आपको बता दें कि महावर सिर्फ विवाहित स्त्रियां ही नहीं लगाती हैं, बल्कि कुंआरी कन्याओं को भी लगाया जाता है. क्योंकि महावर मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. कई जगहों पर बेटी के जन्म के बाद गृह प्रवेश के समय और नवरात्रि पूजन के दौरान भी कुंवारी कन्याओं के पैरों में महावर लगाकर, घर में इसकी छाप भी ली जाती है. इससे घर की सुख-समृद्धि बढ़ती है.
  • महावर आप किसी भी दिशा में बैठकर नहीं लगवा सकती हैं. दक्षिणा दिशा में बैठकर कभी भी आलता नहीं लगवाना चाहिए, इस बात का हमेशा ध्यान रखें.
  • वहीं, मंगलवार के दिन आपको महावर नहीं लगवाना चाहिए. इस दिन आलता लगवाना शुभ नहीं माना जाता है. इसके अलावा अगर घर में किसी की मृत्यु हो गई है तो आपको आलता लगवाने से परहेज करना चाहिए. क्योंकि इस दौरान सूतक लग जाता है, तो नया काम और श्रृंगार करना वर्जित होता है. 

हरियाली तीज के दिन हरे रंग क्या है महत्व

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव को हरियाली और प्रकृति बहुत प्रिय है. इसलिए भगवान शिव को समर्पित हरियाली तीज के दिन जो स्त्रियां हरे रंग की चूड़ियां, साड़ी पहनती है, मेहंदी लगवाती हैं उन्हें अखंड सौभाग्य प्राप्त होता, और वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Karol Bagh Vishal Mega Market Fire: लिफ्ट में नहीं, लापरवाही से हुई मौत? मृतक के भाई ने खोले राज़
Topics mentioned in this article