पति-पत्नी के रिश्ते में घुल जाएगी मिठास, करें वास्तु के ये टिप्स फॉलो

हरियाली तीज का पावन त्योहार इस बार 7 अगस्त के दिन मनाया जाएगा, ऐसे में अपने सुहाग की लंबी उम्र के साथ अपने रिलेशनशिप को बेहतर करने के लिए आप ये टिप्स अपना सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हरियाली तीज के मौके पर सबसे पहले आप अपने घर की साफ सफाई अच्छे से करें.

Hariyali Teej 2024: सावन के महीने में पड़ने वाली हरियाली तीज का खास महत्व होता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं और सखियों के साथ झूला झूलती हैं. इस बार हरियाली तीज का पावन त्योहार 7 अगस्त 2024 के दिन मनाया जाएगा, इस दिन कई महिलाएं व्रत भी करती हैं और भगवान शिव (Lord Shiva) से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए पूजा अर्चना करती हैं. वास्तु के अनुसार (vastu), भी हरियाली तीज का बहुत महत्व होता है. हरियाली तीज पर वास्तु के अनुसार अगर कुछ चीजें कर ली जाए तो इससे पति-पत्नी (husband wife relationship) के बीच जो मनमुटाव है वह दूर होता है और उनके रिश्ते में मधुरता आती हैं. 

इस दिन लगेगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, इन 5 राशियों पर पड़ सकता है नेगेटिव असर

हरियाली तीज पर वास्तु के अनुसार करें ये उपाय 

  • हरियाली तीज के मौके पर सबसे पहले आप अपने घर की साफ सफाई अच्छे से करें, क्योंकि हरियाली तीज पर एक साफ और स्वच्छ वातावरण में भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा अर्चना करनी चाहिए, जिससे वो दांपत्य जीवन में मधुरता का आशीर्वाद देते हैं.
  • अगर पति-पत्नी के रिश्ते में खटास आ गई है और मनमुटाव रहता है, तो हरियाली तीज के मौके पर अपने घर से उन सामान को बाहर कर दीजिए जो घर में नेगेटिव एनर्जी फैलाते हैं. काले रंग की किसी शोपीस को घर में ना रखें, किसी भी टूटी मूर्ति को घर में ना रखें और ऐसी चीजों को घर से बाहर कर दें, जो नेगेटिविटी को बढ़ाते हैं. 
  •  वास्तु दोष की पूजा भी हरियाली तीज के मौके पर आप करवा सकते हैं, क्योंकि कई बार वास्तु दोष के कारण भी पति-पत्नी के रिश्ते सही नहीं चलते हैं, बात-बात पर लड़ाई होती है और कुछ रिश्तों में दरार आ जाती हैं. यहां तक के रिश्ते टूटने की कगार पर पहुंच जाते हैं. 
  •  हरियाली तीज इस नाम में ही हरियाली है, ऐसे में हरियाली तीज से पहले ही अपने घर से किसी भी प्रकार के सूखे पेड़ पौधे हटा दें. कहते हैं कि घर में सूखा या मुरझाया हुआ पौधा रखने से वास्तु दोष का प्रभाव बढ़ जाता है. 
  •  वास्तु के अनुसार, आपका बेड खिड़की के बिल्कुल सामने नहीं होना चाहिए, अगर ऐसा है तो हरियाली तीज से पहले इसका डायरेक्शन बदल दें. वास्तु के अनुसार, पति पत्नी जहां सोते हैं उसके सामने खिड़की होने से रिश्तों में दरार आ सकती हैं.
  • हरियाली तीज पर अगर आप अखंड सौभाग्य की प्राप्ति चाहते हैं और अपने पार्टनर के साथ अच्छे रिलेशन को आगे बढ़ना चाहते हैं, तो भोलेनाथ के साथ-साथ मां पार्वती की पूजा और आराधना भी जरूर करें. इस दिन सुहाग का समान का दान करें, चावल, दीपदान या खीरे का दान करना भी बहुत शुभ माना जाता है, इससे दांपत्य जीवन बेहतर होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Yoga Expert के बताए इन एक्सरसाइज  से Monsoon में आपकी Immunity रहेगी मजबूत | Yoga To Boost Immunity

Featured Video Of The Day
The Sabarmati Report: Film 'द साबरमती रिपोर्ट' के हीरो Vikrant Massey ने MP को बताया लकी!
Topics mentioned in this article