19 अगस्त को 4 ग्रहों के शुभ संयोग के बीच मनाई जाएगी हरियाली तीज

Puja tips : हरियाली तीज के दौरान कैसे संयोग बना रहे हैं और किस समय आपको पूजा करनी चाहिए आइए हम आपको बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Hariyali puja tips : इस दिन मां गौरी और कार्तिकेय की पूजा भी आप जरूर करें.

Hariyali Teej 2023: श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया के दिन हरियाली तीज का त्योहार मनाया जाता है. ये दिन महिलाओं के लिए बहुत खास होता है. कहते हैं हरियाली तीज (Hariyali Teej) का व्रत करने से ही माता पार्वती को भगवान शिव (Lord Shiva) वर स्वरूप में मिलने का वरदान मिला था, इतना ही नहीं अगर सुहागिन महिलाएं इस व्रत को करती हैं तो उनके पति की दीर्घायु होती है और तरक्की होती है. वहीं, अगर अविवाहित लड़कियां (Unmarried Girls) इस व्रत को करती हैं तो उन्हें भोलेनाथ के समान ही दूल्हा मिलता है.

Zero shadow day 2023 : आज परछाई छोड़ देगी आपका साथ, घटेगी बड़ी खगोलीय घटना

हरियाली तीज मुहूर्त और संयोग  | Hariyali Teej Sanyog 2023

जैसा कि आप जानते हैं की हरियाली तीज का त्योहार इस बार 19 अगस्त, शनिवार के दिन मनाया जाएगा. इस दिन सिद्ध नाम का विशेष योग भी बन रहा है, जिसके स्वामी कार्तिकेय हैं. वहीं इस तिथि की स्वामी मां गौरी हैं. ऐसे में इस दिन मां गौरी और कार्तिकेय की पूजा भी आप जरूर करें. ग्रह स्थिति की बात की जाए तो हरियाली तीज के दिन स्वराशि में सूर्य के साथ बुद्ध होने से बुधादित्य योग बन रहा है. वहीं, कन्या राशि में चंद्रमा और मंगल होने से महालक्ष्मी योग भी रहेगा. इसके चलते हरियाली तीज पर पूजा करने के शुभ फल आपको मिलेंगे.

हरियाली तीज की पूजा और व्रत 

अब बात आती है कि हरियाली तीज की पूजा और व्रत कैसे किया जाए, तो इस दिन सुबह जल्दी उठकर सबसे पहले स्नान करें, भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना करें, व्रत का संकल्प लें.हरियाली तीज के दिन सूर्यास्त से पहले एक बार फिर स्नान करें, श्रृंगार करें हरे रंग की चूड़ियां पहनें, वस्त्र पहनें और भगवान शिव- माता पार्वती की पूजा अर्चना करने के साथ ही शिवलिंग को पंचामृत से अभिषेक करें. शिवलिंग पर बेलपत्र, भांग, धतूरा, सफेद फूल और फल अर्पित करें और इस दौरान ओम उमा महेश्वराय नमः मंत्र का जाप जरूर करें.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Kumbh 2025: Harsha Richhariya के समर्थन में किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर Dr. Laxmi Narayan Tripathi