Happy Jagannath Rath Yatra 2022: श्री जगन्नाथ जिसका नाम है, पुरी जिसका धाम है.. इन शानदार संदेशों के जरिए दोस्तों को भेजें रथ यात्रा की शुभकामना

Happy Jagannath Rath Yatra 2022: जगन्नाथ रथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू हो रही है. ऐसे में इस शुभ अवसर पर आप अपनों के ये शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.

Happy Jagannath Rath Yatra 2022: श्री जगन्नाथ जिसका नाम है, पुरी जिसका धाम है.. इन शानदार संदेशों के जरिए दोस्तों को भेजें रथ यात्रा की शुभकामना

Happy Jagannath Rath Yatra 2022: इस बार जगन्नाथ रथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होकर 12 जुलाई 2022 तक चलेगी.

खास बातें

  • जगन्नाथ रथ यात्रा पर अपनों को भेजें शुभकामना संदेश.
  • 01 जुलाई से शुरू हो रही है जगन्नाथ रथ यात्रा.
  • 12 जुलाई तक चलेगी जगन्नाथ रथ यात्रा.

Happy Jagannath Rath Yatra 2022: जगन्नाथ रथ यात्रा प्रत्येक साल अषाढ़ शुक्ल द्वीतिया तिथि से आरंभ होती है. इस बार रथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होकर 12 जुलाई तक चलेगी. रथ यात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ इस बार नंदीघोष नामक रथ पर विराजमान होंगे. जबकि बलराम जी तालध्वज नामक रथ पर और बहन सुभद्रा मकरध्वज नामक रथ पर सवार होंगी. भगवान जगन्नाथ, बलराम जी और सुभद्रा जी अपने-अपने रथ पर सवार होकर अपनी मौसी के घर गुंडिचा देवी के मंदिर जाएंगी. वहां 7 दिनों तक विश्राम करने के पश्चात पुनः जगन्नाथ पुरी लौटेंगे. जगन्नाथ रथ यात्रा का अवसर पर आप भी अपने दोस्तों और प्रियजनों को शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.

हे प्रभु जगन्नाथ.. | Happy Jagannath Rath Yatra 2022 Wishes

हे प्रभु जगन्नाथ थाम मेरा हाथ
अपने रथ में ले चल मुझे साथ
लुभाए न मुझको अब कोई पदार्थ
मेरा तो बस अब एक ही स्वार्थ
धर्म युद्ध हो या कर्म युद्ध तू बने सारथी, मैं बनूं पार्थ
अपने रथ में ले चल मुझे साथ
श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं!

श्री जगन्नाथ जिसका नाम है.. 

श्री जगन्नाथ जिसका नाम है, पुरी जिसका धाम है
ऐसे भगवन को हम सब का प्रणाम है
श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं!

Jagannath Rath Yatra 2022: नंदीघोष पर सवार होकर निकलेंगे भगवान जगन्नाथ, जानें नंदीघोष, तालध्वज और दर्पदलन रथ की खासियत

जगन्नाथ स्वामी की ज्योति..

जगन्नाथ स्वामी की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है जगन्नाथ स्वामी जी के द्वार
उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है
श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं

चंदन की खुशबू, रेशम का हार..

चंदन की खुशबू, रेशम का हार
भादों की सुगंध, बारिश की फुहार
दिल की उम्मीदे, अपनों का प्यार
मंगलमय हो आपको भगवान जगन्नाथ का त्योहार
श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं!

Jagannath Rath Yatra 2022: भगवान जगन्नाथ की मूर्ति क्यों है अधूरी, ये है मुख्य वजह, पढ़ें पौराणिक कथा

हे भगवान जगन्नाथ..

हे भगवान जगन्नाथ थाम लेना मेरा हाथ
कृपा करना कि मैं भी चलूं आपके रथ के साथ
श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं!

रथ यात्रा के शुभ अवसर पर..

रथ यात्रा के शुभ अवसर पर जगन्नाथ प्रभु
आप सभी को संसार के हर सुख प्रदान करें
श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं!

भगवान जगन्नाथ..

भगवान जगन्नाथ आपके जीवन में सफलता
समृद्धि और खुशियां लेकर आएं.
श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं!

श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा..

श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा के शुभ दिन
और अद्भुत पावन पर्व पर
आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.

Amarnath Yatra 2022: अमरनाथ गुफा में इस तरह प्रकट होते हैं बाबा बर्फानी, जानें कैसे होता है शिवलिंग का निर्माण

रथ यात्रा के पावन पर्व पर..

रथ यात्रा के पावन पर्व पर भगवान जगन्नाथ
बलभद्र और सुभद्राजी की कृपा आप सभी पर बानी रहे.
श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं!

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

सन टैनिंग को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com