Chaitra Navratri 2021: चैत्र नवरात्र‍ि शुरू, मां दुर्गा की पूजा के लिए इन चीजों का कर लें इंतज़ाम

Happy Chaitra Navratri 2021:  चैत्र नवरात्र‍ि आज यानी 13 अप्रैल से शुरू हो गई है. नवरात्रि के दौरान नौ दिनों तक पूरे विधि-विधान के साथ मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Chaitra Navratri 2021: चैत्र नवरात्र‍ि आज से शुरू हो गई है.
नई दिल्ली:

Happy Chaitra Navratri 2021:  चैत्र नवरात्र‍ि आज यानी 13 अप्रैल से शुरू हो गई है. नवरात्रि के दौरान नौ दिनों तक पूरे विधि-विधान के साथ मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. देवी मां को प्रसन्न करने के लिए नौ दिन तक उपवास भी रखा जाता है. मान्‍यता है कि इन नौ दिनों में जो भी सच्‍चे मन से मां दुर्गा की पूजा करता है उसकी सभी इच्‍छाएं पूर्ण होती हैं. इस बार चैत्र नवरात्रि 13 अप्रैल 2021 से शुरू होकर 21 अप्रैल 2021 को समाप्त होगी.

घटस्थापना का महत्व
चैत्र नवरात्रि के पहले दिन 13 अप्रैल को यानी आज कलश स्थापना की जाएगी. नवरात्रि में कलश स्थापना का विशेष महत्व होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि के दौरान कलश स्थापना को शुभ फलकारी माना गया है. 

घटस्थापना का मुहूर्त
13 अप्रैल मंगलवार के दिन सुबह 05 बजकर 28 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 14 मिनट तक घटस्थापना कर सकते हैं.

Advertisement

नवरात्रि पूजा के लिए इन सामाग्री की होगी जरूरत
- मां दुर्गा की प्रतिमा या तस्वीर
- मां दुर्गा के लिए लाल रंग की चुनरी, सिंदूर और चूड़ियां
- चौकी के लिए लाल रंग का कपड़ा
- श्रृंगार का सामान
- पानी वाला नारियल, फल औपर मिठाई
- दुर्गासप्‍तशती किताब
- फूलों की माला
- बताशा या मिसरी
- अगरबत्ती, धूपबत्ती, रुई, घी और दीपक
-  नवरात्रि कलश, साबुत चावल,  साबुत सुपारी, कुमकुम, लाल सूत्र, और मौली
- सिक्के, अशोक या आम के पांच पत्ते,
- आम की लकड़ी, जौ, घी, लोबान, गुग्गुल, लौंग , कपूर और हवन कुंड आदि.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND Vs AUS CT 2025 Semfinal: 264 रन पर सिमटी Australia, जानिए क्या बोले भारतीय फैंस?
Topics mentioned in this article