हनुमान जन्मोत्सव के दिन ये 5 चीज जरूर चढ़ाएं बजरंग बली को, आपकी सारी मनोकामनाएं होंगी पूर्ण

हनुमान जन्मोत्सव के दिन सच्चे मन से बजरंगबली की पूजा और व्रत करते हैं, तो फिर आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी. साथ ही इस दिन आप हनुमान जी को 5 चीजें अर्पित करते हैं, तो इससे आपको क्या लाभ मिलेगा टैरो और वास्तु एक्सपर्ट साक्षी सिंघल से जानिए यहां...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
12 अप्रैल को आप ये 4 चीजें कर लेते हैं, तो फिर आपके साथ हमेशा राम भक्त हनुमान का आशीर्वाद बना रहेगा. 

Hanuman Jayanti 2025 : हर साल चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस दौरान अंजनी पुत्र हनुमान की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. मान्यता है हनुमान जन्मोत्सव के दिन सच्चे मन से बजरंग बली की पूजा और व्रत करते हैं, तो फिर आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. साथ ही इस दिन आप हनुमान जी को 5 चीजें अर्पित करते हैं तो इससे आपको क्या लाभ मिलेगा टैरो और वास्तु एक्सपर्ट साक्षी सिंघल ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर करके बताया है, आइए जानते हैं...

Astro expert से जानिए प्यार के मामले में कौन सी 3 राशियां होती हैं सबसे भाग्यशाली, कहीं इसमें आपकी भी राशि तो नहीं

Advertisement

हनुमान जयंती के दिन क्या चढ़ाएं हनुमान जी को 

केला

हनुमान जयंती के दिन केले बजरंग बली को चढ़ा सकते हैं. इससे गुरु ग्रह मजबूत होता है, जिससे आपका मान-सम्मान बढ़ेगा लोग आपकी इज्जत करेंगे. यह आपका औरा तेज करने में मदद करेगा. 

Advertisement
गुड़ और चना

दूसरी चीज जो आपको हनुमान जी को चढ़ानी है वो है गुड़ और चने का प्रसाद. आपको बता दें कि ये दोनों चीजें हनुमान जी को बहुत प्रिय हैं, इससे आपके मंगल ग्रह को मजबूती मिलेगी. इस ग्रह के मजबूत होने से आपकी सक्रियता बढ़ती है, आत्मविश्वास अच्छा होता है और जिन लोगों की शादी में बाधा आ रही है, वह दूर होती है और प्रोपर्टी से जुड़ी दिक्कतें भी समाप्त होती हैं. 

Advertisement
तुलसी पत्ते

तीसरी चीज जो आपको हनुमान जी को अर्पित करनी है, वो है तुलसी के पत्ते. यह बजरंग बली को बहुत प्रिय है. तुलसी जी माता लक्ष्मी का स्वरूप मानी जाती हैं और तुलसी जी सीता माता का इसलिए हनुमान जी को तुलसी के पत्ते चढ़ाना फलदायी होता है. 

Advertisement
चमेली का तेल

चौथी चीज है एक चमेली का दीया. यह आप हनुमान जी के सामने चढ़ाते हैं, तो आपके लिए शुभ फलदायी होगा. 

चांदी का गदा

वहीं, आप पांचवीं चीज चांदी का गेंदा हनुमान जी को चढ़ाते हैं, तो इससे आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी. बस आपको चांदी का गदा चढ़ाते समय अपनी इच्छा मन में बोलनी है, फिर गदे को वापस घर लेकर आना है. इस गदे को आप हमेशा अपने साथ रखें. इससे आपको डर नहीं लगेगा, नकारात्मकता दूर होती है और सारे बिगड़े काम बनने लगते हैं. 

12 अप्रैल को आप ये 4 चीजें कर लेते हैं, तो फिर आपके साथ हमेशा राम भक्त हनुमान का आशीर्वाद बना रहेगा. 

Featured Video Of The Day
PNB Scam का आरोपी Mehul Choksi बेल्जियम में गिरफ्तार | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article