Guruwar Upay: गुरुवार के दिन शंख से करें यह उपाय, सुख-समृद्धि से भर जाएगी झोली 

Shankh Upay: इस तरह शंख का किया जाएगा इस्तेमाल तो भगवान विष्णु के साथ-साथ गुरुवार के दिन मां लक्ष्मी की भी मिलेगी कृपा. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Guruwar Shankh Upay: गुरुवार के दिन शंख के उपाय करें ऐसे.

Thursday Puja: धार्मिक अवसरों और पूजा-पाठ में शंख का खास इस्तेमाल किया जाता है. शंख को हिंदू धर्म में विशेष स्थान प्राप्त है जिस चलते शुभ कार्यों की शुरूआत और हवन आदि से पहले भी शंख (Shankh) बजाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के आधार पर शंख को देवी लक्ष्मी का भाई माना जाता है. कहते हैं कि शंख की उत्पत्ति भी समुंद्र मंथन में उसी तरह हुई थी जैसे मां लक्ष्मी का उद्भव हुआ था. शंख को मां लक्ष्मी का प्रिय भी कहते हैं. इस चलते गुरुवार के दिन शंख के उपाय करने पर भगवान विष्णु (Lord Vishnu) और मां लक्ष्मी दोनों की कृपा मिलती है. 

घर में इन 6 चीजों को रखना माना जाता है बेहद शुभ, कहते हैं सुख-समद्धि के खुल जाते हैं द्वार 


गुरुवार के दिन शंख के उपाय | Guruwar Shankh Upay 

शंख पर लगाएं तिलक 


मान्यतानुसार शंख पर तिलक लगाने पर पर मां लक्ष्मी (Ma Lakshmi) और भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं. सबसे पहले शंख पर तिलक लगाएं. केसर का तिलक लगाना ज्यादा शुभ माना जाता है. इसके पश्चात विधि-विधान से विष्णु भगवान की आरती और पूजा (Vishnu Puja) करें. जिन राशि के जातकों की कुंडली में गुरू ग्रह का अत्यधिक प्रभाव होता है उनके इस उपाय को अपनाने पर कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत होगा. 

Advertisement
शंख में रखें तुलसी और जल

शंख से किया जाने वाला एक उपाय है कि पूजा के दौरान शंख में तुलसी के पत्ते और जल भरकर रखा जाए. जिन जातकों की कुंडली में बुध ग्रह भारी होता है वे बुधवार के दिन खासतौर से इस उपाय को कर सकते हैं. इसके अलावा यदि गुरूवार के दिन यह उपाय किया जाए तब भी विष्णु भगवान की कृपा मिलती ही है क्योंकि तुलसी (Tulsi) को विष्णु भगवान की प्रिय माना जाता है. ऐसे में विष्णु भगवान की पूजा में तुलसी का उपयोग शुभ होता है. 

Advertisement

शंख बजाना 

भगवान विष्णु और लक्ष्मी मां की पूजा से पहले शंख बजाना शुभ माना जाता है. जिन लोगों का मंगल भारी हो वे खासतौर से मंगलवार की पूजा में या फिर मंगलवार के दिन सुंदरकांड पाठ कर सकते हैं और शंख बजा सकते हैं. वहीं, रविवार के दिन शंख में जल भरकर सूर्य को अर्घ्य दे सकते हैं. 

Advertisement

Ganesh Jayanti 2023: आज है गणेश जयंती, इन 5 भोग को खिलाने पर प्रसन्न होंगे गणपति बप्पा 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास
Topics mentioned in this article