Guru Rashi Parivartan 2022: 2023 तक इन 4 राशि वालों पर मेहरबान रहेंगे देवगुरु बृहस्पति! बदल सकती है किस्मत

Guru Rashi Parivartan 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार देवगुरु बृहस्पति 22 अप्रैल 2023 तक अपनी स्वराशि में रहने वाले हैं. इस दौरान कुछ राशियों पर गुरु ग्रह की विशेष कृपा रहेगी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Guru Rashi Parivartan 2022: गुरु ग्रह का राशि परिवर्तन इन 4 राशियों के लिए बेहद शुभ माना जा रहा है.

Guru Rashi Parivartan 2022: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में देवगुरु बृहस्पति को विशेष स्थान प्राप्त है. गुरु ग्रह का राशि परिवर्तन (Guru Rashi Parivartan) खास महत्व रखता है. ज्योतिष के अनुसार बीते 12 अप्रैल को गुरु ग्रह (Guru Grah) अपनी स्वराशि मीन (Pisces) में प्रवेश कर चुके हैं. मीन राशि में बृहस्पति 22 अप्रैल, 2023 तक रहने वाले हैं. देवगुरु बृहस्पति (Devguru Brihaspati) का हर साल राशि परिवर्तन होता है. गुरु ग्रह के राशि परिवर्तन (Jupiter zodiac changes) से जहां कुछ राशियों को उनकी कृपा दृष्टि रहती है, वहीं कुछ के लिए अशुभ साबित भी होता है. ज्योतिष शास्त्र के जानकारों के मुताबिक गुरु ग्रह (Jupiter Planet) कुछ राशियों पर 22 अप्रैल 2023 तक मेहरबान रहने वाले हैं. 

गुरु का राशि परिवर्तन इन 4 राशियों के लिए है बेहद शुभ | Guru Rashi Parivartan 2022 is very auspicious for these 4 zodiac signs

मेष (Aries)-  इस राशि के जातकों के लिए गुरु ग्रह का राशि परिवर्तन लाभकारी साबित होने वाला है. इस दौरान पुराने आर्थिक निवेश से अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है. बिजनेस में आर्थिक उन्नति के प्रबल योग बनेंगे. आर्थिक मामलों में सफलता मिल सकती है. दांपत्य और पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा.

Sawan Shivratri 2022: सावन शिवरात्रि पर बन रहा खास संयोग, शिवजी के साथ मिलेगी मां पार्वती की विशेष कृपा

Advertisement

वृषभ (Taurus)- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, वृषभ राशि के जातकों को देवरगुरु बृहस्पति की विशेष कृपा प्राप्त हो सकती है. अप्रैल 2023 तक जीवन में खुशियां बरकरार रहेगी. गुरु राशि परिवर्तन की अवधि में जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा. नौकरी करने वालों की आमदनी में बढ़ोतरी हो सकती है. इसके अलावा नौकरी में प्रमोशन का लाभ प्राप्त हो सकता है. बिजनेस में आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. 

Advertisement

कर्क (Cancer)- गुरु ग्रह के राशि परिवर्तन की अवधि में कर्क राशि वालों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ सकता है. इस दौरान आय में वृद्धि और यश की प्राप्ति हो सकती है. साझेदारी वाले बिजनेस में मुनाफा हो सकता है. पारिवारिक कष्टों से निजात मिल सकती है. धन के आगमन का रास्ता साफ होगा. करियर में भरपूर तरक्की का योग बनेगा. 

Advertisement

कन्या (Virgo)- अप्रैल 2023 तक का समय कन्या राशि के जातकों के लिए शुभ माना जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु राशि परिवर्तन के दौरान शुभ समाचार मिलेगा. दैनिक आर्थिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकता है. रोजगार में विस्तार हो सकता है. बिजनेस में आर्थिक प्रगति होने की प्रबल संभावना रहेगी. सामाजिक प्रतिष्ठा और यश की प्राप्ति होगी.

Advertisement

Samsaptak Yog: शनि-सूर्य ने मिलकर बनाए सम सप्तक योग, इन 4 राशियों को रहना होगा बेहद सर्तक, जानें खास उपाय

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Cancer का इलाज बिना साइड इफेक्ट्स के हो सकता है ? Korean Institute ने किया Research
Topics mentioned in this article