Guru Purnima 2022: गुरु पूर्णिमा, आषाढ़ मास की पूर्णिमा तिथि को पड़ती है. शास्त्रों और पुराणों में गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) का खास महत्व बताया गया है. आषाढ़ी पूर्णिमा (Aashadha Purnima) को व्यास पूर्णिमा (Vyas Purnima) भी करते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि, पौराणिक मान्यता है कि इस दिन वेदों के रचयिता महर्षि वेद-व्यास का जन्म हुआ था. उन्होंने मनुष्य मात्र को सबसे पहले वेदों का ज्ञान दिया था. इसलिए गुरु की पूजा के निमित्त यह दिन खास होता है. इस साल गुरु पूर्णिमा 13 जुलाई, बुधवार को पड़ रही है. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, इस बार गुरु पूर्णिमा के दिन कई राजयोग (Raj Yoga) बने रहे हैं. आइए जानते हैं गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) के दिन स्नान-दान का शुभ मुहूर्त और इससे जुड़ी खास बातें.
गुरु पूर्णिमा पर बन रहा है ग्रहों का खास संयोग
ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, आषाढ़ मास की पूर्णिमा के दिन ग्रहों की शुभ स्थिति से कई राजयोग (Raj Yoga) बनने वाले हैं. गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु, मंगल, बुध और शनि के शुभ संयोग से रुचक, शश भद्र और हंस नामक खास संयोग बन रहे हैं. इस योग में गुरु पूजन से कुंडली के गुरु दोष और पतृ दोष खत्म हो जाते हैं. जिसके परिणामस्वरूप, जीवन में सफलता मिलती है. करियर और रोजगार फलता-फूलता है.
Guru Purnima 2022: इस बार की गुरु पूर्णिमा क्यों है खास, जानें मुख्य वजह और महत्व
गुरु पूर्णिमा शुभ मुहूर्त | Guru Purnima Shubh Muhurat
गुरु पूर्णिमा तिथि (Guru Purnima 2022 Date) का प्रारंभ 13 जुलाई को सुबह तकरीबन 4 बजे से हो रहा है. जो कि अगले दिन यानी 14 जुलाई को देर रात 12 बजकर 06 मिनट तक रहेगा. 13 जुलाई को दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक इंद्र योग रहेगा. भद्रा सुबह 05 बजकर 32 मिनट से दोपहर 2 बजकर 04 मिनट तक है. इसके अलावा इस दिन राहु काल दोपहर 12 बजकर 27 मिनट से 2 बजकर 10 मिनट तक है.
गुरु पूर्णिमा के दिन क्या करना होता है शुभ
गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima)के दिन केसर का तिलक लगाना शुभ माना गया है. इसके साथ ही इस दिन पीली वस्तुओं का दान करना शुभ होता है. गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु के साथ-साथ माता-पिता का भी आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए. इस दिन पीपल के पेड़ में जल चढ़ाना शुभ होता है. इसके असावा इस दिन चांदी या पीतल की चीजें खरीदनी चाहिए. इसे शुभ माना गया है.
Guru Purnima 2022: उदया तिथि के कारण 13 जुलाई को मनाई जाएगी गुरु पूर्णिमा, जानें डिटेल्स
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)