Guru mantr Significance : गुरु मंत्र किसी को नहीं चाहिए बताना, नहीं तो हो सकता है ये नकुसान!

मंत्र आपकी आध्यात्मिक प्रगति में सहायता करता है.लेकिन मंत्र जाप करने का भी विशेष नियम होता है, जिसके बारे में आपको बता रही हैं ज्योतिर्विद अलकनंदा शर्मा आगे आर्टिकल में..

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गुरु हर शिष्य को उसका व्यक्तिगत संस्कार और पूर्वजन्म के कर्मों के आधार पर मंत्र देता है.

Guru mantr ke labh : हिन्दू धर्म में गुरु मंत्र का विशेष महत्व होता है. इसकी पवित्र ध्वनि और जाप आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है. यह आपके दिमाग को शांत रखती है. मंत्र आपकी आध्यात्मिक प्रगति में सहायता करता है. लेकिन गुरु मंत्र जाप (mantr jaap ke niyam kya hain) करने का विशेष नियम होता है, जिसके बारे में आपको बता रही हैं ज्योतिर्विद अलकनंदा शर्मा आगे आर्टिकल में, तो चलिए बिना देर किए जानते हैं ..

Motivational quotes : जो याद रखेगा गुरु की ये 3 बातें, कभी नहीं होगा जीवन में परेशान!

क्यों किसी को नहीं बताना चाहिए गुरु मंत्र - Why should we not tell anyone the Guru Mantra?

मंत्र कमजोर पड़ता है 

ज्योतिषाचार्य डॉ. अलकनंदा शर्मा गुरु मंत्र को गुप्त रखने के पीछे के कारण के बारे में बात करते हुए कहती हैं कि मंत्र एक ध्वन्यात्मक शक्ति है. जब इसे बार-बार जपा जाता है, तो वह साधक की चेतना में गहराई तक उतरता है. अगर यह मंत्र दूसरों को बताया जाए, तो उसकी ऊर्जा बिखर जाती है या कमजोर पड़ सकती है.

शुद्धता बनाए रखना

गुरु मंत्र को केवल पवित्रता, श्रद्धा और ध्यान के साथ जपा जाता है. यदि इसे सार्वजनिक कर दिया जाए, तो उसका आदर कम हो सकता है, और वह केवल "शब्द" बनकर रह जाता है.

Advertisement

गोपनीयता से मन एकाग्र रहता है

वहीं, जब आप मंत्र को गुप्त रखते हैं, तो मन अधिक केंद्रित और शांत होता है. यह आपकी साधना को भीतर तक ले जाता है और बाहरी हस्तक्षेप से बचाता है.

Advertisement

गुरु मंत्र देने का क्या है नियम - What is the rule of giving Guru Mantra

गुरु हर शिष्य को उसका व्यक्तिगत संस्कार और पूर्वजन्म के कर्मों के आधार पर मंत्र देता है. यह व्यक्ति विशेष के लिए होता है, दूसरों के लिए नहीं.

Advertisement

गुरु मंत्र के फायदे क्या हैं - What are the benefits of Guru Mantra

  • साधक की साधना तेज़ी से फलित होती है.
  • मन और चित्त अधिक शांत व शक्तिशाली होता है.
  • इससे मंत्र सिद्धि की संभावना बढ़ती है.
  • दूसरों की ईर्ष्या, संदेह, और निगेटिविटी से बचाव होता है.
  • एकांत साधना साधक को आत्मोन्नति की दिशा में ले जाती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Bihar में Voter list को लेकर Pappu Yadav ने कही ये बड़ी बात | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article