Guru Gobind Singh Jayanti 2024: आज है गुरु गोबिंद सिंह जयंती, सभी को दीजिए इस दिन की शुभकामनाएं इन खास मैसेजेस से 

Guru Gobind Singh Jayanti: गुरु गोबिंद सिंह जी सिख धर्म के नौंवे गुरु तेगबहादुर के पुत्र थे. गुरु गोबिंद सिंह जी ने सिख धर्म के नियम बनाए थे जिनका आज भी इस धर्म को मानने वाले पालन करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Guru Gobind Singh Jayanti Wishes: आज सिख धर्म के दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी की 357वीं जयंती है. 

Guru Gobind Singh Jayanti 2024: नानकशाही कैलेंडर के अनुसार, हर साल पौष माह की सप्तमी तिथि पर सिक्खों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती मनाई जाती है. आज 17 जनवरी के दिन गुरु गोबिंद सिंह जी की 357वीं जयंती मनाई जा रही है. गुरु गोबिंद सिंह (Guru Gobind Singh) सिख धर्म के नौंवे गुरु तेगबहादुर के पुत्र थे. गुरु गोबिंद सिंह जी ने सिख धर्म के नियम बनाए थे जिनका आज भी इस धर्म को मानने वाले पालन करते हैं. गुरु महाराज को अपने जीवनकाल में दमन और भेदभाव के खिलाफ लड़ने के लिए और सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत बनने के लिए भी जाना जाता है. आज इस दिन की शुभकामनाएं आप भी अपने जानने वालों को कुछ खास मैसेज भेजकर दे सकते हैं. 

20 या 21 जनवरी कब मनाई जाएगी पौष पुत्रदा एकादशी, जानिए सही तारीख, पूजा मुहूर्त और विधि 

गुरु गोबिंद सिंह जयंती के शुभकामना संदेश | Guru Gobind Singh Jayanti Wishes 

राज करेगा खालसा, बाके रहे न कोए
वाहेगुरु का खालसा, वाहे गुरु की फतेह
गुरु गोबिंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं! 

गुरु गोबिंद जयंती की शुभकामनाएं 
सिर पर मेरे गुरुवर का हाथ
हरपल हरदम वो मेरे साथ
है विश्वास वही राह दिखाएंगे
मेरे सारे बिगड़े काम बन जाएंगे. 

गुरु गोबिंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं! 

वाहे गुरु का आशीष सदा मिले
ऐसी कामना है हमारी,
गुरु की कृपा से आएगी,
घर-घर में खुशहाली . 
गुरु गोबिंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं! 

Advertisement

सवा लाख से एक लड़ाऊं,
चिड़ियों सों मैं बाज लड़ाऊं
तभी गोविंद सिंह नाम कहाऊं
गुरु गोबिंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं! 

Advertisement

खुशियां और आपका जन्म जन्म का साथ हो,
हर किसी की जुबां पर आपकी ही बात हो.
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए तो
आपके सिर पर गुरु गोबिंद सिंह जी का हाथ हो.
गुरु गोबिंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं! 

Advertisement

गुरु गोबिंद सिंह
तुम हो प्राण प्यारे
तुं बिन जग से 
मुझे कौन तारे
गुरु गोबिंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं!

तेरी मेहर का कोई जवाब नहीं,
तेरे जैसा कहीं कोई दीदार नहीं,
नशा तेरी इबादत का कभी न उतरे,
मेरे लिए इससे बड़ी कोई बात नहीं.
गुरु गोबिंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं!

Advertisement

वाहे गुरु का आशीष सदा मिले,
ऐसी है मेरी कामना.
गुरु गोबिंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं!

गुरु गोबिंद सिंह जी के सदकर्म हमें सदा राह दिखाएंगे
वाहे गुरु के ज्ञान से सबके बिगड़े काम बन जाएंगे
गुरु गोबिंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं! 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में दस हाथियों की मौत की वजह आख़िर क्या है? CM Mohan Yadav का एक्शन!
Topics mentioned in this article