Guggal Dhoop: क्या आप जानते हैं क्यों जलाई जाती है गुग्गल धूप, मान्यतानुसार इससे मिलते हैं कई लाभ

Guggal Dhoop Benefits: पूजा-पाठ में कई अलग-अलग तरह की धूप का इस्तेमाल किया जाता है जिनमें से एक है गुग्गल धूप. जानिए यह धूप बाकी सभी से किस तरह अलग और खास है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Guggal Dhoop Ke Fayde: पूजा करते समय जलाई जाती है गुग्गल धूप. 

Guggal Dhoop: पूजा-पाठ में से कई तरह की धूप का इस्तेमाल होता है और उन्हीं में से एक है गुग्गल धूप. जिन अन्य धूप का इस्तेमाल होता है उनमें कुष्ठ, शर्करा, इलायची, चंदन, नखनखी, जटामांसी, सदलन और मुशीर आदि शामिल हैं. पूजा की धूप (Puja ki dhoop) काले या भूले रंग का चिपचिपा टुकड़ा होता है जिसे जलाने पर धुआं निकलता है. इसमें से आने वाली सुगंध मन को शांत करने वाली होती है. अक्सर घर, वाहन या फिर काम की जगह पर लोग धूप जलाए नजर आते हैं. अब गुग्गल धूप की बात करें तो पूजा करते समय इस धूप को जलाना बेहद अच्छा माना जाता है और इसके विशेष लाभ भी बताए जाते हैं. 

शनिवार के दिन इस आरती को गाते हैं भक्त, मिलती है शनि देव की विशेष कृपा और दूर होती है साढ़े साती

गुग्गल धूप से मिलने वाले लाभ | Guggal Dhoop Benefits

सुगंध में सर्वश्रेष्ठ 


गुग्गल धूप का एक लाभ यह माना जाता है कि इसकी सुगंध बेहद अच्छी होती है. इस धूप में इत्र और औषधि का इस्तेमाल किया जाता है जिस चलते यह इतना महकती है. ज्यादातर गुरुवार के दिन पूजा में इसका इस्तेमाल किया जाता है. 

Advertisement

मन की शांति


कहते हैं पूजा-पाठ (Puja-Path) करते समय पूजाघर में सुगंध होती है तो मन को शांति मिलती है. इस धूप को मन को आराम देने वाला कहा जाता है. इस चलते इसका इस्तेमाल बेहद अच्छा माना जाता है. 

Advertisement

सकारात्मकता 


जब व्यक्ति को जरूरत से ज्यादा तनाव रहने लगता है तो उसे अरोमा थैरेपी की सलाह दी जाती है. लोग अलग-अलग तरह की मोमबत्तियां भी जलाते हैं जिससे वे तनाव और नकारात्मकता (Negativity) से दूर होकर सकारात्मक हो सकें. गुग्गल धूप से पूजा करने पर कमरे में फैला इसका धुआं अरोमा थैरेपी की ही तरह काम करता है.

Advertisement

किस तरह जलाई जाती है धूप 


मान्यतानुसार धूप जलाते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखा जाता है जिससे भगवान प्रसन्न हों और पूजा सफल हो जाए. 

Advertisement
  • रोजाना नहीं तो सप्ताह में एक से दो बार धूप करना अच्छा माना जाता है. 
  • धूप जलाने के दौरान आरती (Aarti) या मंत्रों का जाप किया जाता है. 
  • धूप को मंदिर पर बिछे कपड़े या जमीन पर रखने की बजाय धूप के लिए आने वाले पात्र में रखना चाहिए या फिर किसी छोटी प्लेट में रखा जा सकता है. 
  • धूप जलाने से पहले घर को साफ कर लेना भी आवश्यक है. 
  • माना जाता है कि सुबह के समय की जाने वाली धूप देवताओं के लिए और शाम की धूप पितरों के लिए होती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

राजस्थान: दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू, बनाई जा रही हैं मां की मूर्तियां

Featured Video Of The Day
Germany Christmas Market हमले में 7 भारतीयों के घायल होने की खबर | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article