घर में खुशहाली लेकर आता है इस फूल का पौधा, वास्तु भी देता है इसे लगाने की सलाह, मान्यतानुसार होती है बरकत 

Vastu Shastra For Plants: ऐसे कई फूल व पौधे हैं जिन्हें घर के लिए बेहद अच्छा मानते हैं. उन्हीं में से एक पौधे का जिक्र यहां इस लेख में किया जा रहा है.  

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Lucky Plants According To Vastu: वास्तु में इस पौधे को माना जाता है अच्छा. 

Vastu Tips: घर की सुख-समृद्धि और वातावरण को खुशहाली से परिपूर्ण बनाए रखने के लिए घर में कई तरह के पौधे लगाने की सलाह दी जाती है. कुछ पौधों की विशेष धार्मिक मान्यता होती है तो कुछ को लगाने की वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) सलाह देता है. यहां जिस खास पौधे की बात की जा रही है वास्तु में उसे घर के लिए बेहद अच्छा कहा जाता है. माना जाता है कि घर में इस फूल के पौधे को लगाने पर बरकत होती है. साथ ही, यह भी कहा जाता है कि इस फूल से धन संबंधी फायदे मिलते हैं. इस फूल का नाम है गुड़हल. घर में लाल-गुलाबी रंग के फूल वाला गुड़हल का पौधा (Hibiscus Plant) लगाया जा सकता है. इस पौधे की विशेष धार्मिक मान्यता भी होती है. जानिए वास्तु और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में गुड़हल (Gudhal) का पौधा लगाने पर कौन-कौनसे फायदे मिलते हैं. 

ज्योतिष ने बताया भोलेनाथ कैसे सुनते हैं भक्तों की सभी मनोकामनाएं, बस मंदिर जाकर रखना होगा इन 5 नियमों का ख्याल

गुड़हल के पौधे के फायदे | Benefits Of Hibiscus Plant 

सूर्य की स्थिति होती है मजबूत 

मान्यतानुसार गुड़हल का पौधा घर में लगाने पर कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है. सूर्य की स्थिति मजबूत होने पर घर आर्थिक दिक्कतों (Financial Problems) से मुक्त रहता है. इससे घर में पिता और पुत्र के संबंधों में भी सुधार होता हुआ माना जाता है. आपसी मान-सम्मान में भी बढ़ोत्तरी होती है. इस चलते कुंडली में सूर्य की कमजोर होने पर खासतौर से घर में गुड़हल का पौधा लगाया जाता है. 

Advertisement
इस दिशा में लगाना होता है शुभ 

वास्तु शास्त्र में घर की दिशाओं का विशेष महत्त होता है. सही दिशा में पौधे लगाना भी महत्वपूर्ण समझा जाता है तभी उसका सकारात्मक प्रभाव घर और जीवन पर पड़ता है. वास्तु के अनुसार गुड़हल के पौधे के लिए घर की पूर्व दिशा अच्छी रहती है. पूर्व दिशा में इस पौधे को लगाने पर कुंडली में सूर्य की स्थिति भी मजबूत होती है. 

Advertisement
दूर होगा मंगल दोष 

गुड़हल के पौधे को घर में लगाने का एक लाभ यह भी है कि इससे मंगल दोष (Mangal Dosh) से छुटकारा मिल जाता है. जिन लोगों की कुंडली में मंगल कमजोर है या फिर मंगल दोष लगा है उन्हें अपने घर गुड़हल का पौधा अथवा फूल लगाना चाहिए. 

Advertisement
व्यापार में दिक्कतें 

जिन लोगों को व्यापार संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उन्हें भी घर में गुड़हल का पौधा लगाने के बारे में सोचना चाहिए. मान्यतानुसार प्रतिदिन सुबह-सुबह सूर्य देव को अर्घ्य देने के पश्चात इस जल को बचाकर गुड़हल के पौधे में भी डालना चाहिए. इससे व्यापार संबंधी दिक्कतें दूर होती मानी जाती हैं. 

Advertisement
दूर होती है नकारात्मक ऊर्जा 

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में गुड़हल का पौधा लगाने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है. इसके अतिरिक्त गुड़गल का फूल पूजा-पाठ में इस्तेमाल किया जा सकता है और इस फूल को विशेषकर मां लक्ष्मी को अर्पित कर सकते हैं जिससे धन-धान्य से जुड़ी परेशानियों से मुक्ति मिल सके. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
AAP Candidate List: Delhi Assembly Elections के लिए 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, किसे मिला Ticket?
Topics mentioned in this article