Ganga Dussehra: घर में रखा है गंगाजल तो कुछ बातों का रखना चाहिए ध्यान, गलतियों से परहेज है जरूरी 

Ganga Dussehra 2023: जल्द ही गंगा दशहरा आने वाला है. ऐसे में गंगाजल से जुड़ी कुछ विशेष बातें जानिए यहां. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Gangajal Upay: गंगाजल घर में रखा हो तो नहीं करनी चाहिए कुछ गलतियां. 

Ganga Dussehra 2023: हिंदू धर्म में गंगा नदी को गंगा मैया माना जाता है. कहते हैं गंगा मैया में जो डुबकी लगा लेता है उसका जीवन धन्य हो जाता है. गंगा नदी के प्रति इसी आस्था के चलते गंगा दशहरा के दिन भक्त गंगा में डुबकी लगाने आतै हैं. गंगा दशहरा वह दिन है जब मां गंगा ने धरती पर अवतरण किया था. प्रति वर्ष ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा मनाया जाता है. भक्त गंगा मैया (Ganga Maiya) की पूजा भी करते हैं और गंगाजल घर में भी रखते हैं. अगर आपने भी श्रद्धापूर्वक घर में गंगाजल रखा है तो कुछ खास बातों का ध्यान रखना भी जरूरी होता है और कुछ गलतियां करने से भी मान्यतानुसार परहेज करना चाहिए. 

Nirjala Ekadashi: इस तरह करें निर्जला एकादशी के दिन तुलसी का इस्तेमाल, प्रसन्न होंगे भगवान विष्णु

घर में हो गंगाजल तो ध्यान रखें कुछ बातें 

गंगाजल का पात्र 

घर में गंगाजल किस पात्र में रखा है इसका भी विशेष महत्व होता है. प्लास्टिक की बोतल या डिब्बे में गंगाजल रखा जाता है जबकि मान्यतानुसार ऐसा नहीं करना चाहिए. गंगाजल (Gangajal) को पवित्र पात्र जैसे तांबा, पीतल और मिट्टी के पात्र में रखा जाना चाहिए. इसके अतिरिक्त चांदी के पात्र में भी गंगाजल भरकर रखा जा सकता है. 

कहां रखें गंगाजल 

मान्यतानुसार गंगाजल रखने के लिए ऐसे स्थान का चुनाव करना चाहिए जहां अंधेरा रहता हो. माना जाता है कि गंगाजल को अंधेरे और साफ स्थान पर रखना ही शुभ होता है. खुले में धूप जहां पड़ती हो ऐसा स्थान गंगाजल के लिए उचित नहीं रहता. घर की रसोई या फिर बाथरूम में या इनके आसपास गंगाजल नहीं रखा जाना चाहिए. इससे मां गंगा (Ma Ganga) रुष्ट हो सकती हैं.

Advertisement
स्वच्छता है जरूरी 

गंगाजल के आस-पास सफाई बनाए रखना जरूरी है. घर में जहां जरा भी गंदगी हो वहां गंगाजल रखे जाने से परहेज करना चाहिए. जिस स्थान पर गंगाजल रखा है वहां सफाई बरकरार रखें. 

Advertisement
तामसिक भोजन 

जिस घर में गंगाजल रखा हो वहां तामसिक भोजन का सेवन करना अच्छा नहीं माना जाता है. यह कोशिश की जा सकती है कि जिस कमरे में गंगाजल रखा हो वहां से तामसिक भोजन और मदिरा आदि को दूर रखा जाए. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Couple Spotting: एयरपोर्ट पर दिखे कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident: कैसे फैली अफवाह? हो गया इतना बड़ा हादसा | Pushpak Express News
Topics mentioned in this article