Ganesh Visarjan Wishes: आज गणेश विसर्जन के दिन सभी को दीजिए अनंत चतुर्दशी की बधाई इन मैसेज से

Anant Chaturdashi Wishes: वो वक्त आ गया है जब गणपति बप्पा को इस साल फिर अलविदा कहना होगा. इस दिन आप भी अपने सभी नाते-रिश्तेदारों को भेजिए बधाई. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Ganesh Visarjan 2023 Wishes: इन संदेशों से सभी को दीजिए गणेश विसर्जन की बधाई. 

Ganesh Visarjan 2023: अनंत चतुर्दशी के दिन हर साल बप्पा को अलविदा कहा जाता है. इस साल 28 सितंबर के दिन अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) मनाई जा रही है. इस दिन को चौदस (Chaudas) भी कहते हैं. आज ना सिर्फ गणपति बप्पा का विसर्जन होता है बल्कि भगवान विष्णु की विशेष पूजा का भी विधान है. इस शुभ अवसर पर गणपति बप्पा (Lord Ganesha) को विदा कहकर अगले साल फिर घर आने के लिए कहा जाता था. यहां ऐसे बधाई संदेश दिए जा रहे हैं जिन्हें भेजकर आप सभी को अनंत चतुर्दशी की बधाई दे सकते हैं. 

गणपति विसर्जन के बधाई संदेश | Ganesh Visarjan Wishes 

उम्मीद के हजारों फूल खिलें
कभी न हो आपका दुखों से सामना
यही है अनंत चतुर्दशी पर हमारी कामना ! 

आते बड़े धूम से गणपति जी
जाते बड़े धूम से गणपति जी
आखिर सबसे पहले आकर
हमारे दिलों मे बस जाते गणपति जी

अनंत चतुर्दशी के इस अवसर पर हम सभी को 
एक नए आरंभ की ओर बढ़ने का अवसर प्राप्त हो.

तुझको फिर से जलवा दिखाना ही होगा 
और अगले बरस जल्दी आना ही होगा 
अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं! 

गणपति बप्पा मोरया 
अगले बरस तू जल्दी आना. 

कर दो हमारे जीवन से दुख-दर्द का नाश
जगत के पालनहार पूर्ण कर दो सब काज. 

अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर
विघ्नहर्ता को आओ सब करें नमन,
हर कोई हो स्नेह से बंधा
मन की भक्ति कर दें अर्पण. 

Advertisement

पग में फूल खिले, हर खुशी आपको मिले
कभी न हो दुखों का सामना
यही है मेरी अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं ! 

Advertisement

जमीन पर आकाश झूम के बरसे
आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे
भगवान जी से बस यही प्रार्थना है कि
आप खुशी के लिए नहीं बल्कि खुशी आपके लिए तरसे. 

Advertisement

कर दो हमारे जीवन से दुख-दर्द का नाश
जगत के पालनहार पूर्ण कर दो सब काज. 

गणेश जी का रूप निराला है
चेहरा भी कितना भोला भाला है
जिसे भी आती है कोई मुसीबत
उसे इन्हीं ने तो संभाला है.

Advertisement

अनंत चतुर्दशी की बधाई!

गणेश की ज्योति से नूर मिलता है 
सबके दिलों को सुरूर मिलता है 
जो भी जाता है बप्पा के द्वार 
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है 
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Pakistan के जनरल ने उगला जहर क्या बोलीं पत्रकार Arzoo Kazmi? | Balochistan News
Topics mentioned in this article