गणेश भगवान की पूजा में बप्पा को लगाएं इन 7 चीजों का भोग, खुश होंगे गणपति

Ganesh Utsav 2024 : धार्मिक मान्यता के अनुसार नारियल के पेड़ को कल्पवृक्ष भी कहा जाता है और इसमें ब्रह्मा, विष्णु और महेश का वास माना गया है. इसलिए आप भगवान गणेश को नारियल जरूर अर्पित करें.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Ganesh Pujan bhog 2024 : भाद्रपद मास में आने वाले गणेश उत्सव का इंतजार सालभर भक्तों को रहता है. इस साल इसकी शुरुआत 07 सितंबर से हो चुकी है. घर घर बप्पा बिराज चुके हैं. महाराष्ट्र में इस उत्सव की सबसे अधिक धूम रहती है. इसके अलावा देशभर में गणपति जी के भक्त 10 दिनों तक उनकी खूब सेवा और आराधना करते हैं. साथ ही भगवान गणेश को उनकी प्रिय चीजों का भोग भी लगाते हैं. मान्यता है कि इससे बप्पा जल्दी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. आइए जानते हैं बप्पा की प्रिय चीजों के बारे में, जो उन्हें खाने में बेहद पसंद हैं.

Ganesh Chaturthi 2024: ट्रेंडी तोरण से करें गणपति बप्पा का स्वागत, घर के दरवाजे पर लगाएं ये 6 लेटेस्ट डिजाइन

गणेश उत्सव में क्या भोग लगाएं (Bhog Offer to Lord Ganesha)

मोदक

गणेश जी को मोदक का भोग सबसे प्रिय माना जाता है. पुराणों के अनुसार बप्पा अपनी मां के हाथ के बने हुए मोदक पलभर में ही खाकर खत्म कर देते थे. इसलिए आप बप्पा को मोदक का भोग जरूर लगाएं.

लड्डू

Advertisement

मोदक के अलावा बप्पा को लड्डू का भोग भी लगाया जाता है. आप चाहें तो बेसन या बूंदी से बने लड्डू का भोग लगा सकते हैं, इससे भी बप्पा प्रसन्न होते हैं.

केला

Advertisement

भगवान गणेश को केले का भोग भी लगाएं. बता दें कि केले का भोग सभी देवी-देवताओं को लगाया जा सकता है, लेकिन भगवान गणेश को केला ज्यादा प्रिय है, ऐसी मान्यता है.

चावल की खीर

Advertisement

आपने पूजा के दौरान खीर का भोग लगाया होगा लेकिन चावल की खीर बप्पा की प्रिय मानी जाती है. ऐसे में आप बप्पा को यह भोग जरूर लगाएं.

पूरन पोली

Advertisement

गणेश चतुर्थी के दिन महाराष्ट्र में बप्पा को पूरन पोली का भोग जरूर लगाया जाता है. आप इसे पूरे 10 दिनों तक गणपति जी को अर्पित कर सकते हैं.

नारियल

धार्मिक मान्यता के अनुसार नारियल के पेड़ को कल्पवृक्ष भी कहा जाता है और इसमें ब्रह्मा, विष्णु और महेश का वास माना गया है. इसलिए आप भगवान गणेश को नारियल जरूर अर्पित करें.

घर पर किस तरह करें गणेश जी की पूजा 

- गणेश चतुर्थी की पूजा की शुरुआत के लिए सबसे पहले गणपति बप्पा की मूर्ति को घर लेकर आते हैं. आप इको फ्रेंडली गणेश जी की मूर्ति, इस बार अपने घर ला सकते हैं. 

- जब आप मूर्ति लेकर आए तो पहले से ही अगरबत्ती, धूप, आरती की थाली, सुपारी, पान का पत्ता, गणेश जी की मूर्ति को ढकने के लिए लाल कपड़ा तैयार रखें. 

- एक बार जब भगवान की प्रतिमा आपके साथ हो, तो आप परिवार के सदस्यों में से किसी एक को चावल का कटोरा लाने के लिए कह दें. 

- घर के अंदर लाने से पहले मूर्ति पर चावल छिड़कें. इसके अलावा गणेश जी की मूर्ति को उनके स्थान पर रखने से पहले कुछ कच्चे चावल और एक सुपारी, हल्दी, कुमकुम अभिल और दक्षिणा रखें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir में पहले चरण में 24 सीटों के लिए हुई Voting, बड़ी तादात में वोट डालने पहुंचे लोग
Topics mentioned in this article